विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स वेस्ट इंडीज में होने वाली ट्राई-सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स वेस्ट इंडीज में होने वाली ट्राई-सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स वेस्ट इंडीज में होने वाली ट्राई-सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेस्टिंग्स टखने में चोट की वजह से ट्राई-सीरीज में नहीं खेलेंगे। हेस्टिंग्स की जगह स्कॉट बॉलैंड को टीम में शामिल किया गया है। बॉलैंड ने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू किया है।

आईपीएल में हेस्टिंग्स कोलकाता नाइटराइडर्स के खेल रहे थे और अभ्यास के दौरान उनके टखने में चोट लग गई। हेस्टिंग्स के ऑस्ट्रेलिया लौटने पर स्कैन के बाद उनके ट्राई-सीरीज से बाहर होने की खबर आई। टीम के मेडिकल मैनेजर एलेक्स कॉन्टोरिस के मुताबिक, 'हेस्टिंग्स के टखने का स्कैन के बाद पता चला है कि उनके फेबुला बोन में चोट है। हालांकि पहले भी उन्हें टखने में परेशानी थी, लेकिन अब ये ज्यादा हो गई है। सर्जरी के बाद हेस्टिंग्स को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा।'

करीब 4 साल कंगारू टीम से बाहर रहने के बाद 2015 में हेस्टिंग्स ने जोरदार वापसी करते हुए भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड टी20 टीम में चुना गया। वेस्ट इंडीज में 3 जून से 26 जून के बीच ट्राई-सीरीज होनी है, जहां ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज के अलावा तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन हेस्टिंग्स, क्रिकेट, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, वेस्ट इंडीज, John Hastings, Cricket, Australian Cricket Team, West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com