विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

लॉकडाउन में जोफ्रा आर्चर की वर्ल्ड कप से जुड़ी अहम चीज हुई गायब और...

पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभायी थी. बारबाडोस में जन्में इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उसे घर में ही होना चाहिए और मैं उसको खोजना जारी रखूंगा लेकिन

लॉकडाउन में जोफ्रा आर्चर की वर्ल्ड कप से जुड़ी अहम चीज हुई गायब और...
जोफ्रा आर्चर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप जीतने से जुड़ी कोई भी चीज बहुत ही यादगार होती है. और उस टीम के लिए तो और भी ज्यादा, जिसने इतिहास में एक बार ही वर्ल्ड कप जीता हो. और अगर यह खो जाए, तो इस पीड़ा को समझा जा सकता है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का विश्व कप पदक घर बदलने के दौरान खो गया है, जिससे कैरेबियाई मूल का यह क्रिकेटर बेहद परेशान है.

आर्चर ने कहा, ‘‘मैंने अपना पदक एक तस्वीर पर टांगा था. मैंने घर बदला था और यह तस्वीर नयी दीवार पर टंगी थी, लेकिन उस पर पदक नहीं था. मैंने एक सप्ताह तक पूरा घर खंगाल दिया लेकिन अब तक मुझे वह नहीं मिल पाया है.'

पिछले साल इंग्लैंड की विश्व कप जीत में आर्चर ने अहम भूमिका निभायी थी. बारबाडोस में जन्में इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उसे घर में ही होना चाहिए और मैं उसको खोजना जारी रखूंगा लेकिन अभी तक उसे खोजते-खोजते मैं पगला चुका हूं.''

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मिले विश्राम से उन्हें पदक ढूंढने के लिये समय मिला हुआ है. आर्चर ने कहा, ‘‘अभी वैसे भी करने के लिये कोई काम नहीं है'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com