विज्ञापन

Joe Root: जो रूट ने 2083 दिन बाद जड़ा शतक और लगा दिया रिकॉर्ड्स का ढेर

Joe Root Created History: जो रूट ने 2083 दिन बाद वनडे में शतक जड़ा है. शतक जड़ते ही उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की है, जो कुछ इस प्रकार है-

Joe Root: जो रूट ने 2083 दिन बाद जड़ा शतक और लगा दिया रिकॉर्ड्स का ढेर
Joe Root

Joe Root Created History: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. करीब छह साल बाद जो रूट ने आखिरकार वनडे प्रारूप में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 17वां शतक पूरा कर लिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं. वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से दो शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मार्कस ट्रेस्कोथिक की बराबरी की है. जिन्होंने साल 2002 और 2004 में क्रमशः जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए थे. रूट के बल्ले से प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में साल 2017 में बांग्लादेश और अब 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक निकले हैं. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के लिए एक से अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

मार्कस ट्रेस्कोथिक - 119 रन - बनाम जिम्बाब्वे - कोलंबो और 104 रन - बनाम वेस्टइंडीज - द ओवल - 2004

जो रूट - नाबाद 133 रन - बनाम बांग्लादेश - द ओवल - 2017 और 120 रन - बनाम अफगानिस्तान - लाहौर - 2025

37 पारियों के बाद जो रूट के बल्ले से वनडे में निकला शतक 

जो रूट का यह शतक इसलिए बेहद खास है. क्योंकि उनके बल्ले से 37 वनडे पारियों के बाद यह शतक निकला है. पिछली बार उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैम्प्टन में शतक लगाया था. अब 2083 दिन (करीब छह साल) बाद उनके बल्ले से वनडे में शतक निकला है. 

वनडे में इंग्लैंड के लिए शतकों के बीच सबसे लंबा अंतर

2177 दिन - एलन लैम्ब (1983-89)
2083 दिन - जो रूट (2019-25)
1833 दिन - एलेक स्टीवर्ट (1992-97)
1742 दिन - ग्राहम गूच (1980-85)

यादगार बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लोगों के जेहन में अब हमेशा याद रहेगा. दरअसल, इस सीजन में चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के अबतक सर्वाधिक शतक लगे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 2017 में कुल 10 शतक देखने को मिले थे. मगर इस साल खबर लिखे जाने तक कुल 11 शतक आ चुके हैं. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में कब लगे सर्वाधिक शतक

11* शतक (आठ मैच) - 2025 
10 शतक (15 मैच) - 2017 
10 शतक (16 मैच) - 2002 
सात शतक (21 मैच) - 2006 

अफगानिस्तान के खिलाफ 120 रन बनाने में कामयाब रहे रूट 

अफगानिस्तान के खिलाफ चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आज जो रूट ने कुल 111 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 108.11 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला. मैच के दौरान उन्हें अजमतुल्लाह ने अपने जाल में फंसाया. विकेट के पीछे वह रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों लपके गए. 

यह भी पढ़ें- फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद लेंगे संन्यास? तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कुछ कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: