विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2014

वर्ल्ड कप 2015 के सबसे अनुभवी खिलाड़ी बन सकते हैं जयवर्धने और आफरीदी

वर्ल्ड कप 2015 के सबसे अनुभवी खिलाड़ी बन सकते हैं जयवर्धने और आफरीदी
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली:

अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका के महेला जयवर्धने और पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे।

दोनों ने 1999 वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा लिया था। उसके बाद से इन्हें सभी वर्ल्ड कप में खेलने का गौरव हासिल है। महेला जयवर्धने दो वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुके हैं। 2007 और 2011 में श्रीलंकाई टीम फाइनल में पहुंची थी। 2003 में श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचा था, तब भी महेला टीम में शामिल थे।

वहीं शाहिद आफ़रीदी 1999 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे। 2011 में हुए पिछले वर्ल्ड कप में शाहिद आफ़रीदी की कप्तानी में पाक टीम सेमीफ़ाइनल तक पहुंची थी।

वर्ल्ड कप अगले साल 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में खेला जाना है। इसके लिए सभी 14 टीमों में 30 खिलाड़ियों की संभावित टीम घोषित कर दी हैं। आखिरी टीम की घोषणा 8 जनवरी के आसपास होगी। अगर दोनों खिलाड़ी फाइनल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं, तो वे पांच वर्ल्ड कप खेलने वाले नायाब क्लब में शामिल हो जाएंगे।

अभी तक 5 वर्ल्ड कप में खेलने का गौरव वसीम अकरम, शिवनारायण चंद्रपॉल, अरविंद डी सिल्वा, इंजमाम-उल-हक, सनथ जयसूर्या, ज़ैक कैलिस, इमरान खान, ब्रायन लारा मुथैया मुरलीधरन, थॉमस ओडोयो, रिकी पॉन्टिंग, अर्जुन रणातुंगा और स्टीव टिकोलो को हासिल है।

वहीं भारत के सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का तजुर्बा है। सचिन ने 1992 से 2011 के बीच 6 वर्ल्ड कप खेले, जबकि जावेद मियांदाद ने 1975 से 1996 के बीच 6 वर्ल्ड कप में शिरकत की थी। वहीं जेम्स एंडरसन, क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कलम, यूनुस ख़ान, रॉबिन पीटरसन, कुमार संगकारा और डेनियल विट्टोरी के लिए यह चौथा वर्ल्ड कप हो सकता है।

1996 के बाद संयुक्त अरब अमीरात पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहा है। गल्फ की संभावित टीम में 43 साल के खुर्रम खान को शामिल किया गया है। वे वर्ल्ड कप के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी होंगे। वहीं 15 साल के योधिन पंजा वर्ल्ड कप के सबसे छोटे खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं।

वर्ल्ड कप में टेस्ट खेलने वाले 10 देश - ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज़, इंग्लैंड, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे के अलावा चार क्वॉलिफ़ायर्स टीमें हैं - आयरलैंड, अफ़गानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड। 14 मैदानों पर वर्ल्ड कप के 49 मैच खेले जाएंगे। सभी 14 टीमों को सात−सात के ग्रुप में बांटा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015, क्रिकेट विश्वकप 2015, माहेला जयवर्धने, शाहिद अफरीदी, शाहिद आफरीदी, ICC Cricket World Cup 2015, Cricket World Cup 2015, Mahela Jayawardene, Shahid Afridi, ICCWC2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com