भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गंभीर के नाम का ऐलान किया है. बता दें, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था और उसके बाद से ही यह पद खाली था. बीसीसीआई की तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने टी20 विश्व कप के दौरान ही गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का साक्षात्कार लिया था. वहीं टीम इंडिया जब तूफान के चलते बारबाडोस में फंसी हुई थी, तब जय शाह ने साफ किया था कि एक बार मुंबई पहुंचने पर सभी पक्षों से बात करने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच का ऐलान किया जाएगा.
वहीं मंगलवार को जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए कहा ट्वीट किया,"मुझे गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है. आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है. अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं."
जय शाह ने गंभीर को लेकर आगे कहा,"टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है. बीसीसीआई उनकी इस नई यात्रा का पूरा समर्थन करता है."
It is with immense pleasure that I welcome Mr @GautamGambhir as the new Head Coach of the Indian Cricket Team. Modern-day cricket has evolved rapidly, and Gautam has witnessed this changing landscape up close. Having endured the grind and excelled in various roles throughout his… pic.twitter.com/bvXyP47kqJ
— Jay Shah (@JayShah) July 9, 2024
गंभीर भारतीय ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर के रूप में काम किया था. गंभीर के मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही थी. यह कोलकाता की तीसरी आईपीएल ट्रॉफी रही. गौतम गंभीर ने इससे पहले बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन बनाया था.
गौतम गंभीर कोलकाता से पहले आईपीएल 2022 और 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे. लखनऊ सुपर जायंट्स इस दौरान आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुई थी. गौतम गंभीर भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी.
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी वनडे विश्व कप के बाद ही समाप्त हो गया था और टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें कार्यकाल विस्तार दिया गया था. राहुल द्रविड़ ने निजी कारणों के चलते इस रोल को आगे ना निभाने का फैसला लिया था. ऐसे में बोर्ड को नए कोच की नियुक्ति के लिए मजबूर होना पड़ा था. साल 2007 और 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी ट्रॉफी जीती थी और गौतम गंभीर ने दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में अहम पारियां खेली थी. जब से बोर्ड ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे, लगभग तभी से गंभीर के टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनने की खबरें चल रही थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ZIM: आतिशी शतक के बाद भी कट सकता है अभिषेक का पत्ता? तीसरे टी20 से पहले टीम इंडिया में शामिल हुए ये खिलाड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं