
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा.
- आगामी ओवल टेस्ट मैच 31 जुलाई से चार अगस्त 2025 के बीच आयोजित होगा.
- अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे.
Jasprit Bumrah, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से चार अगस्त 2025 के बीच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. आगामी मैच से पूर्व एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. क्रिकइन्फो के रिपोर्ट की माने तो अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट में शिरकत नहीं करेंगे. जिसके पीछे चोट नहीं बल्कि दूसरी वजह है.
मेडिकल टीम की सलाह पर लिया गया फैसला
ओवल टेस्ट में बुमराह के न खेलने का निर्णय मेडिकल टीम की सलाह पर लिया गया है. मेडिकल टीम टीम के साथ हुई बातचीत के बाद बीसीसीआई ने बताया है कि यह फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा व उनके लंबे समय की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
🚨 NO JASPRIT BUMRAH FOR 5TH TEST Vs ENGLAND 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 30, 2025
- Jasprit Bumrah is set to miss the 5th Test Match Vs England. (ESPNcricinfo). pic.twitter.com/pkLdAq2mLC
दौरे से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने दिया था इशारा
इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को लेकर अपना इरादा साफ कर दिया था. बोर्ड अपने स्टार तेज गेंदबाज के करियर के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहता है. यही वजह है कि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए पहले ही हिंट दे दिया गया था कि वह पांच मैचों की सीरीज में केवल तीन मैचों में ही शिरकत करते हुए नजर आ आएंगे.
आकाशदीप को मिल सकता है मौका!
आखिरी टेस्ट मुकाबले से पूर्व आकाशदीप और अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट हो गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आखिरी मुकाबले में बुमराह की जगह आकाशदीप, जबकि चौथे टेस्ट में निष्प्रभावी रहने वाले अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- गजब! डीटी चंद्रशेखर ने एक पारी में लिए 10 विकेट, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं