विज्ञापन

गजब! डीटी चंद्रशेखर ने एक पारी में लिए 10 विकेट, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

DT Chandrasekar Created History: डीटी चंद्रशेखर ने टीएनसीए के एक प्रथम डिवीजन लीग मुकाबले में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.

गजब! डीटी चंद्रशेखर ने एक पारी में लिए 10 विकेट, रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम
DT Chandrasekar
  • डीटी चंद्रशेखर ने टीएनसीए प्रथम डिवीजन लीग में ग्लोब ट्रॉटर्स के खिलाफ 10 विकेट लिए.
  • चंद्रशेखर ने 15 ओवर में 37 रन खर्च करते हुए पूरी टीम को 91 रन पर आउट किया.
  • सी हॉक्स ने 92 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोए हासिल कर मुकाबला 10 विकेट से जीता.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

DT Chandrasekar Created History: डीटी चंद्रशेखर ने टीएनसीए के एक प्रथम डिवीजन लीग मुकाबले में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. 32 वर्षीय स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने सी हॉक्स की तरफ से शिरकत करते हुए ग्लोब ट्रॉटर्स के खिलाफ परफेक्ट टेन का कारनामा किया है. मैच के दौरान बाएं हाथ के स्पिनर ने कुल 15 ओवरों का स्पेल डाला. इस बीच 37 रन खर्च करते हुए वह दसो के दसो विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

91 रन पर ढेर हुई ट्रॉटर्स की टीम

डीटी चंद्रशेखर की घातक गेंदबाजी का परिणाम यह रहा कि ग्लोब ट्रॉटर्स की पूरी टीम महज 91 रनों पर ढेर हो गई. जीत के लिए मिले 92 रनों के लक्ष्य को सी हॉक्स की टीम ने बिना किसी नुकसान के आसानी से प्राप्त कर लिया. जिसके बदौलत वह इस मैच को पूरे 10 विकेट के अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही. 

एम. वेंकटरमण ने 1991-92 में किया था यह कारनामा

डीटी चंद्रशेखर से पहले यह कारनामा टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर एम. वेंकटरमण भी साल 1991-92 में कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने प्रथम डिवीजन सत्र में इंडियन बैंक की ओर से शिरकत करते हुए दक्षिण रेलवे के खिलाफ 96 रन खर्च कर 10 विकेट लिए थे.

मैच के बाद चंद्रशेखर का बयान

मैच के बाद चंद्रशेखर ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. क्रिकेट के किसी भी स्तर पर 10 विकेट लेना काफी दुर्लभ है. इसलिए यह बहुत खास लगता है. जब मैंने छह या सात विकेट हासिल किए तो मुझे लगा कि मैं 10 विकेट भी ले सकता हूं.'

आपको बता दें कि साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले चंद्रशेखर ने 2015-16 सत्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. उस दौरान उन्होंने पांच मैचों में 18 विकेट लिए थे.

हालांकि, स्पिन की अपार प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें राज्य स्तर पर ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और जल्द ही टीम से बाहर हो गए.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी, 113 विकेट चटकाने वाला गेंदबाज हुआ फिट, ओवल में इंग्लैंड की अब खैर नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com