बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते कई दिनों से पीठ की समस्या से जूझ रहे बुमराह, एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप समेत भारतीय टीम के कई अहम मुकाबलों से बाहर रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि बुमराह आगामी वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपनी पीठ की सर्जरी करवाएंगे और उसके लिए वो न्यूजीलैंड की यात्रा कर सकते हैं. अगर बुमराह यह सर्जरी करवाते हैं तो वो आईपीएल 2023 के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, एशिया कप को मिस कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें पूरी तरह से रिकवर होकर मैदान पर वापसी करने के लिए करीब 20-24 सप्ताह का समय लग सकता है.