
भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंतिम हो सकती है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने कही यह बात
वनडे लीग का प्रस्ताव अगर मंजूर होने के बाद हो सकता है फैसला
यह भी पढ़ें: INDvsAUS: हरफनमौला हार्दिक पंड्या चेन्नई वनडे में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस कारण किए गए ट्रोल
उन्होंने कहा, "वनडे क्रिकेट को लेकर योजना ये है कि हर टीम अपने घर में छह मैच खेलेगी और घर से बाहर भी छह मैच खेलेगी." प्रस्तावित वनडे लीग चार साल में होने वाले विश्व कप के बीच में होगी, जो दो साल तक चलेगी और कुल 13 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. तीन मैचों की सीरीज से टीम अंक लेंगी और शीर्ष टीम प्ले ऑफ में खेलेगी, जिनमें से चैम्पियन वनडे टीम का निर्णय होगा.
यह भी पढ़ें: INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ बोले, 'पंड्या-धोनी की साझेदारी ने पासा पलट दिया'
वर्ष 2020 में इसे कराने का प्रस्ताव है. साथ ही यह लीग विश्व कप के क्वीलिफेकशन टूर्नामेंट भी बन सकती है. हालांकि इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता मिलना जरूरी है. अगर इस लीग को मान्यता मिल जाती है, तो यह भी संभव है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज पांच वनडे मैचों की आखिरी सीरीज हो.
VIDEO: धोनी और पंड्या ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दिलाई जीत
वहीं प्रस्तावित टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा ले सकती हैं, जिनके बीच तीन सीरीज खेली जाएंगी।
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं