
बहस के बाद वार्नर पर मैच फीस की 75 प्रतिशत राशि का जुर्माना लगाया गया था (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CA प्रमुख सदरलैंड ने कहा, जुर्माने का समर्थन करता हूं
हमारे खिलाड़ियों से विपक्षियों को अधिक सम्मान देना चाहिए
डरबन टेस्ट में हुई थी वॉर्नर और डिकॉक के बीच तीखी बहस
यह भी पढ़ें: वॉर्नर ने बताया, इस कारण हुआ था क्विंटन डिकॉक के साथ 'झगड़ा'..
सदरलैंड ने कहा कि वह खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाये जाने का समर्थन करते हैं और उन्होंने इस तरह के ‘मुश्किल हालात’ से निपटने के लिये मैच रैफरी जैफ क्रो की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सीए ने टीम को आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों से उम्मीद की जाने वाले बर्ताव के स्तर की याद दिलाई है.’सदरलैंड ने कहा, ‘इसमें प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सम्मान देना शामिल है और सीए उम्मीद करता है कि खिलाड़ी हर वक्त इसका पालन करें.’उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से किसी भी टीम ने डरबन में इसका पालन नहीं किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम समझती है कि प्रशसंक बेहतर की उम्मीद करते हैं.’
वीडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में रोहित शर्मा बने हीरो
डरबन टेस्ट के चौथे दिन चाय के समय के दौरान डेविड वॉर्नर और डिकॉक के बीच यह बहस हुई थी. इस मामले में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को डिकॉक के साथ बहस करने वाले वॉर्नर को रोकते हुए देखा गया था. ऑस्ट्रेलियन मीडिया में आई रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रन आउट होने पर स्टीव स्मिथ की टीम के खिलाड़ियों के ओर से मनाए गए जश्न के बाद यह नोकझोंक हुई थी. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं