यह ख़बर 14 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एंडरसन ने टेस्ट मैचों में तेंदुलकर को सर्वाधिक नौ बार आउट किया

खास बातें

  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सचिन तेंदुलकर को टेस्ट मैचों में सर्वाधिक नौवीं बार अपना शिकार बनाया।
नागपुर:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सचिन तेंदुलकर को टेस्ट मैचों में सर्वाधिक नौवीं बार अपना शिकार बनाया।

एंडरसन की स्ट्रेट गेंद पर यह भारतीय स्टार बल्लेबाज बोल्ड हो गया जो अपना 194वां टेस्ट मैच खेल रहा है। एंडरसन ने इस तरह टेस्ट मैचों के इतिहास में तेंदुलकर को सबसे ज्यादा नौ बार आउट किया।

इस तेज गेंदबाज ने अब तक तेंदुलकर नौ बार किये आउट में दो बार बोल्ड, तीन बार पगबाधा और चार बार (विकेटकीपर और क्षेत्ररक्षकों) को कैच आउट कराया है।

टेस्ट और वनडे में 100 शतक जड़ने वाले तेंदुलकर (02) आज 13 गेंद ही खेल पाये थे कि एंडरसन ने उन्हें मैच में अपना दूसरा शिकार बनाया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथया मुरलीधरन ने तेंदुलकर को टेस्ट मैचों में आठ बार आउट किया था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और जेसन गिलेस्पी ने उन्हें छह-छह बार आउट किया है।