विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2013

एंडरसन ने बेली को मुक्का मारने की धमकी दी थी : शेन वार्न

एंडरसन ने बेली को मुक्का मारने की धमकी दी थी : शेन वार्न
सिडनी:

महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जब पहला टेस्ट खेल रहे जॉर्ज बेली को मुक्का मारने की धमकी दी, उसके बाद ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपना आपा खोया।

क्लार्क को मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा चूंकि स्टम्प के माइक्रोफोन में उन्हें एंडरसन को यह कहते सुना गया कि वह अपना हाथ तुड़वाने के लिए तैयार रहें।

क्लार्क और एंडरसन के बीच बहस इतनी तीखी हो गई थी कि अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा।

नाइन नेटवर्क की कमेंट्री टीम के सदस्य के तौर पर वार्न सभी स्टम्प की माइक्रोफोन रिकार्डिंग सुन सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि एंडरसन ने बेली को मुंह पर मुक्का मारने की धमकी दी थी।

उन्होंने कहा, यह शर्मनाक है कि क्लार्क पर जुर्माना लगाया गया जबकि जिमी एंडरसन ने जो बेली को कहा, वह सुनाई नहीं दिया। उन्होंने कहा, क्लार्क बेली के पक्ष में खड़े थे, जो कप्तान होने पर वह भी करते क्योंकि एंडरसन ने बेली से कहा था कि वह उसे मुंह पर घूंसा मारेगा।

वार्न ने कहा, सिर्फ क्लार्क की प्रतिक्रिया लाइव सुनाई दी जबकि हम सभी ने सुना कि एंडरसन ने क्या कहा और उसी के बाद क्लार्क ने ऐसी प्रतिक्रिया दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
The Ashes, James Anderson, George Bailey, एशेज, जॉर्ज बेली, जेम्स एंडरसन, शेन वार्न