विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

कंधे की चोट अभी भी कर रही परेशान, भारत दौरे के लिए इंग्‍लैंड टीम में जिमी एंडरसन शामिल नहीं

कंधे की चोट अभी भी कर रही परेशान, भारत दौरे के लिए इंग्‍लैंड टीम में जिमी एंडरसन शामिल नहीं
एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड 473 विकेट हासिल किए हैं (फाइल फोटो)
लंदन: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टीम के दौरे की शुरुआत में नहीं खेल पायेंगे क्योंकि वह कंधे की चोट से अभी तक नहीं उबरे हैं. यह टीम वहीं है जिसने बांग्लादेश का दौरा किया था. एंडरसन गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. इंग्‍लैंड की अपनी गेंदबाजी के लिए अनुकूल पिचों पर वे भारतीय बल्‍लेबाजों को काफी परेशान कर चुके हैं. इस लिहाज से शुरुआती मैचों में एंडरसन का नहीं होना टीम इंडिया के लिए अच्‍छा माना जा रहा है.

गौरतलब है कि एंडरसन इस चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले थे. उनके अगले महीने नौ नवंबर से राजकोट में शुरू होने वाले सीरीज के शुरूआती मैच में खेलने की संभावना नहीं है. लेकिन यह 34 वर्षीय तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ बचे हुए चार टेस्ट मैचों की टीम में शामिल हो सकता है. एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड 473 विकेट झटके हैं.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘उम्मीद है कि वह भारत में सीरीज के कुछ हिस्से में भाग लेंगे.’इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज मार्क वुड के बिना होगी जो टखने की चोट से उबर रहे हैं.

स्‍टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, स्टीवन फिन और जेक बॉल टीम में तेज गेंदबाज हैं जबकि मोईन अली, आदिल राशिद, गेरेथ बैटी और जफर अंसारी स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहला टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा जिसके बाद विशाखापत्तनम, मोहाली, मुंबई और चेन्नई में अगले टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

टीम इस प्रकार है..
एलिस्टर कुक (कप्तान), मोईन अली, जफर अंसारी, जानी बेयरस्टो, जेक बॉल, गैरी बैलेंस, गेरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीवन फिन, हसीब हमीद, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs इंग्‍लैंड, टेस्‍ट सीरीज, इंग्‍लैंड टीम, India Vs England, Test Series, James Anderson, जेम्स एंडरसन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com