पोर्ट आफ स्पेन:
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने गुरुवार को भारत के खिलाफ त्रिकोणीय एक-दिवसीय क्रिकेट शृंखला के फाइनल मैच में उतरने के साथ 400 वनडे मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए।
भारतीय रन मशीन सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 463 एक-दिवसीय मैच खेले हैं जबकि श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (445 मैच) दूसरे स्थान पर हैं। जयवर्धने हालांकि एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अवसरों पर लगातार 100 से अधिक मैच खेले।
उन्होंने मई 1999 से लेकर मार्च 2003 तक लगातार 119 और नवंबर 2005 से दिसंबर 2009 तक लगातार 122 मैच खेले थे। जयवर्धने ने अपने 400वें मैच में उतरने से पहले 399 वन-डे मैचों में 33.54 की औसत से 11237 रन बनाये हैं, जिसमें 16 शतक और 70 अर्द्धशतक शामिल हैं।
भारतीय रन मशीन सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 463 एक-दिवसीय मैच खेले हैं जबकि श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (445 मैच) दूसरे स्थान पर हैं। जयवर्धने हालांकि एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अवसरों पर लगातार 100 से अधिक मैच खेले।
उन्होंने मई 1999 से लेकर मार्च 2003 तक लगातार 119 और नवंबर 2005 से दिसंबर 2009 तक लगातार 122 मैच खेले थे। जयवर्धने ने अपने 400वें मैच में उतरने से पहले 399 वन-डे मैचों में 33.54 की औसत से 11237 रन बनाये हैं, जिसमें 16 शतक और 70 अर्द्धशतक शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेला जयवर्धने, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, 400 वन-डे, 400 एक-दिवसीय, Mahela Jaiwardhane, Sachin Tendulkar, Sanath Jaisurya, 400 One Day