विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

डालमिया ने BCCI और ICC को वित्तीय रूप से बनाया मजबूत : सुनील गावस्कर

डालमिया ने BCCI और ICC को वित्तीय रूप से बनाया मजबूत : सुनील गावस्कर
जगमोहन डालमिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि डालिमिया ऐसे शख्स थे जिन्होंने जिन्होंने क्रिकेट को अन्य सभी चीजों से अधिक महत्व दिया। उन्होंने यह भी कहा कि डालमिया की खिलखिलाती हंसी उन्हें बेहद आएगी। गौरतलब है कि गावस्कर के डालमिया के साथ बहुत अच्छे संबंध थे।

पूर्व सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा, 'मुझे उनकी खिलखिलाती हंसी की कमी खलेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'

गावस्कर ने उन्हें 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बड़ी हस्ती' करार देते हुए कहा, 'जगमोहन डालमिया उन प्रशासकों में से एक थे, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को हर चीज से अधिक तवज्जो दी। उनके कारण बीसीसीआई और आईसीसी वित्तीय रूप से मजबूत बने।'

उन्होंने कहा, 'आईएस बिंद्रा के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट की क्षमता और खेल के विकास में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका को पहचाना। आईसीसी के पास पहले कुछ हजार डालर हुआ करते थे, लेकिन डालमिया के नेतृत्व के कारण आज उसके पास करोड़ों की संपत्ति है जो क्रिकेट जगत को वितरित की जा रही है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विशेषकर भारतीय क्रिकेट को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में मदद की।

इस बीच आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने भी डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया और क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था में विकसित देशों के एकाधिकार को खत्म करने का श्रेय उन्हें दिया। डालमिया के लंबे समय तक धुर प्रतिद्वंद्वी रहे पवार ने बीसीसीआई प्रमुख के निधन पर अपना शोक व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया साइट ट्विटर का सहारा लिया।

पवार ने ट्वीट किया, 'मैं जगमोहन डालमिया के निधन से बेहद दुखी हूं। उन्हें क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनने वाला विकासशील देशों के पहले व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने बीसीसीआई को खेलों के क्षेत्र में शक्तिशाली और प्रभावशाली क्रिकेट संस्था बनाया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com