संन्यास ले रहे दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जाक कैलिस आज यहां किंग्समीड में जब दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कैलिस दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे तो डरबन के दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने इसके बाद आधुनिक क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडर का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मैदानी अंपायरों स्टीव डेविस और रोड टकर ने भी कैलिस का स्वागत किया।
मौजूदा मैच की पूर्व संध्या पर कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इस मैच से पहले उन्होंने 165 मैचों में 13174 रन बनाए। कैलिस के बाद 44 टेस्ट शतक दर्ज हैं जो हाल में संन्यास लेने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक हैं। कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 292 विकेट भी चटकाए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं