विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2014

फिलहाल नहीं टूट पाएगा रोहित का रिकॉर्ड : विराट कोहली

फिलहाल नहीं टूट पाएगा रोहित का रिकॉर्ड : विराट कोहली
विरोट कोहली की फाइल तस्वीर
कोलकाता:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि रोहित शर्मा के श्रीलंका के खिलाफ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 264 रन के रिकॉर्ड को हाल फिलहाल कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाएगा। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वन-डे में भारत की 153 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘मैंने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि एक बार जब रोहित चलने लग जाता है तो फिर वह बहुत खतरनाक बल्लेबाज बन जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज इस तरह का दिन था कि मैं अपने बच्चों से कह सकता हूं कि मैं वहां था और मैंने (रोहित को बल्लेबाजी करते हुए) देखा था। मुझे नहीं लगता कि हाल फिलहाल यह रिकॉर्ड टूट पाएगा।’’

रोहित ने कोहली के साथ 202 रन की साझेदारी की। कोहली ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने उसके साथ बल्लेबाजी की। बीच में एक समय ऐसा भी था जब रोहित ने स्वीकार किया कि रन आसानी से नहीं बन रहे हैं और मैंने उससे कहा कि वह क्रीज पर पर्याप्त समय बिताए। एक बार 70-80 पर पहुंचने के बाद उसे रोकना मुश्किल था।’’

भारत शृंखला में 4-0 से आगे हो गया है। उसे श्रीलंका की तरफ से अभी कोई चुनौती नहीं मिली है। कोहली से महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में कप्तानी के अनुभव के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं अभी कप्तान हूं। मेरे खाते में हार से ज्यादा जीत है लेकिन आपके जज्बे की परीक्षा केवल बुरे समय में होती है। ऐसा समय भी आएगा।’’

कोहली ने कहा कि टीम रांची में होने वाले पांचवें और आखिरी मैच को भी हल्के से नहीं लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं हम ढिलायी नहीं बरतेंगे। हम टीम में इस तरह की संस्कृति का विकास करने पर ध्यान दे रहे हैं। हम अपनी निर्ममता बरकरार रखेंगे।’’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, विराट कोहली, भारत बनाम श्रीलंका मैच, Rohit Sharma, Record Of Rohit Sharma, Virat Kohli, India Versus Srilanka Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com