विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2012

यह मेरी विशेष पारी है : रहाणे

बैंगलोर: आईपीएल-5 में पहला शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 103 रन की अपनी पारी को ‘विशेष पारी’ करार देकर विरोधी टीमों को आगाह किया कि वह आगे भी अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

रहाणे की पारी से राजस्थान रॉयल्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दो विकेट पर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 136 रन पर ढेर करके 59 रन से जीत दर्ज की। रहाणे को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 98 रन बनाने वाले रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह मेरी विशेष पारी है। मैं अपने साथियों को भी उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहूंगा। अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है। यह केवल पांचवां मैच है और मैं अपनी इस फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहूंगा।’’

रहाणे ने अपनी इस फॉर्म का श्रेय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं अपने आदर्श खिलाड़ी के साथ खेल रहा हूं। राहुल भाई से मैं काफी कुछ सीख रहा हूं। वह बल्लेबाजी में मेरी काफी मदद करते हैं।’’

द्रविड़ ने भी रहाणे की पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘रहाणे ने फिर से बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने और (ओवैस) शाह ने जोरदार बल्लेबाजी की। उनके कुछ शॉट तो लाजवाब थे और उन्होंने ये शॉट ऐसी टीम के खिलाफ लगाए, जिसके पास पांच अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL, IPL-5, Indian Premier League, Ajinkya Rahane, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, आईपीएल, आईपीएल-5, इंडियन प्रीमियर लीग, अजिंक्य रहाणे, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com