
World Cup 2023 में पिछले दिनों भारत के हाथों मिली 7 विकेट से करारी हार का दर्द पाकिस्तानियों के दिल से अभी निकला नहीं है. और यह बहुत ही लंबे समय तक पूरी तरह बाहर निकलेगा भी नहीं, लेकिन अब यह धीरे-धीरे बाहर आना जरूर शुरू हो गया है. तेज गेंदबाज हसन अली ने भारत के खिलाफ हार को ‘पीड़ादायक' बताया, लेकिन कहा कि टीम आगे बढ़ चुकी है और अब उसका ध्यान शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया (Aus vs Pak) के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर लगा है. हसन ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह हार पीड़ादायक थी, लेकिन हार का मतलब हमारे लिए दुनिया खत्म होना नहीं है. हमारा वाहन (टीम) अच्छे से आगे बढ़ रहा था, लेकिन भारत के खिलाफ यह रुक गया. बहरहाल, आगे कई अन्य बड़े पड़ाव हैं.' इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत के खिलाफ हार के बाद टीम एक साथ बैठी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ किए जाने वाले सुधारों पर विचार किया.
हसन ने कहा, ‘हम एक साथ बैठे और स्वस्थ चर्चा की. हमने उन चीजों पर चर्चा की, जिनमें सुधार की जरूरत है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा, लेकिन हम भी एक बड़ी टीम हैं. हम विश्व कप जीतने आए हैं और अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं.' हसन स्वीकार किया कि पाकिस्तान की गेंदबाजी पारंपरिक रूप से उनका मजबूत पक्ष है, लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक इस विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. भारत बनाम पाकिस्तान मैच ऐसा है जो आपका करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. यह सच्चाई है.'
हसन ने कहा कि पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है क्योंकि टीम के कई समर्थकों को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ‘बेशक हमें अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है कि प्रशंसक यहां हैं या नहीं. एक पेशेवर के तौर पर हमें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए.' हसन ने व्यंग्यपूर्ण मुस्कान के साथ कहा, ‘जब से आप (पाकिस्तानी पत्रकार) आए हैं, हमारे प्रशंसक बढ़ गए हैं. आपको वीजा मिल गया है. अगर तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण बाहर नहीं हुए होते तो हसन इस विश्व कप में नहीं खेल रहे होते. उन्होंने खुद को ‘वाइल्डकार्ड' बताते हुए कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर ज्यादा दबाव डालना अच्छी बात नहीं है.
इस बीच घुटने की चोट से उबर रहे फखर जमां, बुखार से उबर रहे सलमान अली आगा, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, लेग स्पिनर उसामा मीर और मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद गुरुवार को नेट अभ्यास में शामिल नहीं हुए. वहीं, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए मीर को अंतिम एकादश में लेग स्पिनर शादाब खान की जगह खिलाए जाने की उम्मीद है.