World Cup 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुत ही अहम मुकाबले में कंगारुओं से भिड़ने जा रहा है, लेकिन इस मैच से पहले ही उसके लिए बुरी खबर आई है. उसके दो अहम खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. और यह साफ हो गया है कि सलामी बल्लेबाज फखर जमां और ऑलराउंडर सलमान अली इस मैच से बाहर हो गए हैं. जमां घुटने की चोट से उबर रहे हैं जबकि सलमान बुखार से पीड़ित हैं. पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने कहा, ‘फखर जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.'
यह भी पढ़ें:
हार्दिक चोटिल होकर बाहर लौटे, तो सोशल मीडिया हुआ चिंतित, कमेंटों की आई बाढ़
बयान में कहा गया है,‘‘सलमान अली आगा को बुधवार को अभ्यास सत्र के बाद बुखार हो गए था और वह उससे उबर रहे हैं. टीम के अन्य खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं.' जमां अभी तक केवल एक मैच खेल पाए हैं. हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान के शुरुआती मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे. इसके बाद उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को टीम में लिया गया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113 और भारत के खिलाफ 20 रन बनाए.
झटका बना शादाब के लिए वरदान
पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों का चोटिल होना उप-कप्तान शादाब खान के लिए वरदान बनकर आया है. पहले यह साफ था कि शादाब खान को इस मैच से बाहर बैठाया जा सकता है क्योंकि वह बहुत ही ज्यादा खराब फॉर्म में चल रहे हैं. शादाब का प्रदर्शन अभी तक उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा है, लेकिन अब फखर जमां और सलमान अली के बाहर होने के बाद पैदा हुई ताजा स्थिति से शादाब खान को बाहर बैठना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं