आशीष नेहरा ने कहा, सबसे कम टैलेंटेड हैं ईशांत

आशीष नेहरा ने कहा, सबसे कम टैलेंटेड हैं ईशांत

ईशांत शर्मा की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने ईशांत शर्मा को देश के मौजूदा तेज गेंदबाजों में सबसे 'कम प्रतिभाशाली' करार दिया। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के दम पर उसने 60 से अधिक टेस्ट खेले हैं।

नेहरा ने कहा, 'मैं उमेश यादव का बड़ा प्रशंसक हूं। वह काफी प्रतिभाशाली है, हालांकि अपनी प्रतिभा के साथ अभी तक न्याय नहीं कर सका है। वह मेरी तरह है, लेकिन मेरा कैरियर चोटों से बाधित रहा। वरुण आरोन और भुवनेश्वर कुमार समान रूप से प्रतिभाशाली हैं।'

उन्होंने कहा, 'ईशांत शर्मा 62 टेस्ट खेल चुका है जो इन सभी में सबसे कम प्रतिभाशाली है, लेकिन सबसे ज्यादा मेहनती है।' उन्होंने कहा, 'अगर ईशांत इतने लंबे समय तक और इतने मैच खेल सकता है तो यह इस बात का सबूत है कि सफल होने के लिये सिर्फ प्रतिभाशाली होना काफी नहीं है। प्रतिभा आपको एक स्तर तक ले जा सकती है, लेकिन कड़ी मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह पूछने पर कि ईशांत का स्ट्राइक रेट (हर 11 ओवर में विकेट) ज्यादा है, नेहरा ने कहा, 'ईशांत के बारे में एक धारणा है। मैं मानता हूं कि स्ट्राइक रेट ज्यादा है, लेकिन पिछले एक साल में उसने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन किया है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह सिर्फ 27 साल का है और 62 टेस्ट खेल चुका है, क्योंकि उसने 18 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था।'