
Ishan Kishan Century Debut Record SRH vs RR IPL 2025: हैदराबाद ने आईपीएल 2025 सीजन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयस के खिलाफ 44 रन के जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपने पहले मैच में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का अपना पहला शतक बनाया साथ ही ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है. अपनी नाबाद 47 गेंदों में 106 रनों की पारी के दौरान किशन ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और छह छक्के लगाए, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रन का स्कोर बनाया.
THE EMOTIONS & CELEBRATIONS OF ISHAN KISHAN SAYS IT ALL. ❤️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 23, 2025
- This is Ishan Kishan's Marvelous Comeback..!!!!🔥
pic.twitter.com/WBrlaptmW8
ईशान किशन का डबल धमाल
ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ तूफानी शतक लगाने के साथ ही डबल धमाल मचा दिया, ईशान किशन हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने और इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ शतक लगाने वाले हैदराबाद टीम के पहले खिलाड़ी बन गए.
यह आईपीएल इतिहास SRH का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी था, जो पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ SRH के स्कोर से एक रन कम था. उनके अलावा, नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने क्रमशः 30 और 34 रनों की पारी खेली, जिससे राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आया.
ईशान किशन ने पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक सहित 320 रन बनाए थे. ईशान को SRH ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो पिछले साल जेद्दा में हुई नीलामी में फ्रैंचाइज़ी द्वारा की गई सबसे महंगी खरीद थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं