- टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह
- आखिरी बार 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ इरफान ने ली थी हैट्रिक
- कहा, मैं वास्तव में मानता हूं कि वह टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) किंगस्टन में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक लेकर सुर्खियों में हैं. बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और इरफान पठान (Irfan Pathan) के नाम था. बुमराह के हैट्रिक लेने के बाद इरफान पठान ने बुमराह को टीम इंडिया का सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेटर बताया है. इसके साथ ही इरफान ने उम्मीद जताई कि वह (बुमराह) आने वाले समय में और ज्यादा हैट्रिक लेंगे. इरफान ने कहा, 'मैं मानता हूं कि वह टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और यह उनकी आखिरी हैट्रिक नहीं होगी.' भारत ने यह मैच 257 रनों से जीता था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.
घरेलू सीजन की तैयारियों के लिए जम्मू एवं कश्मीर की टीम इस शहर में लगाएगी कैंप
सीरीज के दोनों मैचों में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 13 विकेट लिए. इसमें दूसरे मैच में ली गई हैट्रिक भी शामिल है. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा, 'जब बुमराह टीम में नहीं खेल रहे होते हैं तो यह अन्य किसी भी नुकसान से ज्यादा बड़ा नुकसान होता हैं. वह टीम का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. भारतीय क्रिकेट में उनके जैसे खिलाड़ी का होने सौभाग्य की बात है.' इरफान ने कहा, 'भारत को उनकी कद्र करने की जरूरत है. वह इस तरह के गेंदबाज हैं जो तीनों प्रारूपों में सफल हो सकते हैं.'
जैसे BCCI ने किया कोहली का समर्थन, वैसा ही बर्ताव PCB से चाहते हैं उमर अकमल
बुमराह (Jasprit Bumrah) से पहले टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले इरफान पठान (Ifran Pathan) आखिरी भारतीय गेंदबाज थे. इरफान ने 2006 में कराची टेस्ट के पहले ओवर में पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के तीन खिलाड़ियों को आउट कर हैट्रिक ली थी. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि एक ओवर की लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट हासिल करने के बाद कैसा महसूस होता है तो इरफान ने कहा, 'यह दुनिया की भावना से बाहर है. आप जानते हैं कि यह नियमित रूप से नहीं होता है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों को अपने करियर में हैट्रिक लेने की जरूरत नहीं होती है. वैसे एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं तो आपको कुछ दुर्लभ हासिल होता है.'
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं