विज्ञापन

रोहित शर्मा नहीं, ये खिलाड़ी है भारतीय टेस्ट क्रिकेट का 'सर्वश्रेष्ठ' कप्तान, इरफान पठान के बयान से मची हलचल

Irfan Pathan on Greatest Test Captain of India: इरफान पठान ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान को लेकर बड़ा बयान देते हुए उस खिलाड़ी का नाम भी बताया है.

रोहित शर्मा नहीं, ये खिलाड़ी है भारतीय टेस्ट क्रिकेट का 'सर्वश्रेष्ठ' कप्तान, इरफान पठान के बयान से मची हलचल
Irfan Pathan on Greatest Test Captain of India
  • पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली को भारत का सबसे महान टेस्ट कप्तान बताया और उनकी कप्तानी की सराहना की.
  • कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की मानसिकता में बदलाव किया और विदेशी धरती पर जीत की भूख जगाकर टीम को आक्रामक बनाया.
  • विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत हासिल की, जो किसी भी भारतीय कप्तान के तहत सबसे अधिक है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Irfan Pathan on Greatest Test Captain of India: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली की कप्तानी की जमकर सराहना की है. एक स्पोर्ट्स चैनल पर चर्चा के दौरान इरफान ने कहा, "विराट कोहली भारत के सबसे महान टेस्ट कप्तान हैं." उन्होंने यह भी जोड़ा कि कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की मानसिकता बदलने में अहम भूमिका निभाई. इरफान पठान ने बताया कि कोहली ने भारतीय टीम को न सिर्फ आक्रामक बनाया, बल्कि विदेशी धरती पर जीतने की भूख भी टीम में पैदा की. कोहली के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज़ जीती और इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को भी चुनौती दी.

कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की, जो अब तक किसी भी भारतीय कप्तान के तहत सर्वाधिक है. उनके नेतृत्व में टीम ने दुनिया भर में अपनी तेज गेंदबाज़ी और फिटनेस पर खास ध्यान दिया.

बतौर टेस्ट कप्तान कोहली ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जो यकीनन चौकाने वाले रहे हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 मैच खेले जिसमें 40 में भारत को जीत मिली. इसके अलावा 11 टेस्ट ड्रा रहे. वहीं, 17 टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि जब कोहली ने भारत की कप्तानी टेस्ट क्रिकेट में ली थी तो भारत की टेस्ट रैंकिंग 7 थी अब जब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी है तो इस समय भारत की टेस्ट रैंकिंग नंबर वन है. जानते हैं बतौर कप्तान कोहली के रिकॉर्ड के बारे में.

विराट कोहली ने बतौर टेस्ट कप्तान ऐसे किया कमाल

. एक कैलेंडर ईयर में चार विदेशी टेस्ट जीत: कोहली बतौर कप्तान ऐसा कमाल करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं. साल 2021 में कोहली की कप्तानी में भारत ने  ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल और सेंचुरियन में टेस्ट जीते, 2018 में इस उपलब्धि की बराबरी की जब भारत ने जोहान्सबर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड और मेलबर्न में अपना जीत का अभियान शुरू किया था.

. सेंचुरियन में जीतने वाले पहले एशियाई: कोहली तीसरे कप्तान और सेंचुरियन में टेस्ट जीत दर्ज करने वाले पहले एशियाई बन गए हैं, पहले दो साल 2000 में इंग्लैंड के नासिर हुसैन और 2014 में ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क हैं.

. SENA देशों में एशियाई कप्तान द्वारा सर्वाधिक टेस्ट जीत: यह 23 टेस्ट में कोहली के नेतृत्व में सातवीं जीत है (13 हारे और 3 ड्रॉ रहे हैं) SENA देशों में किसी एशियाई कप्तान द्वारा सबसे अधिक जीत है, विदेशों में खेले गए टेस्ट में कोहली ने 36 में से 16 टेस्ट जीते हैं.

. सेंचुरियन जीतने वाले एकमात्र भारतीय: विराट कोहली सेंचुरियन में टेस्ट जीत के लिए भारत का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने, जबकि उन्होंने साउथ अफ्रीका में गेम जीते थे, रिकॉर्ड के लिए, साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए 27 मैचों में से 21 में जीत हासिल की है.

. दो बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाले एकमात्र एशियाई कप्तान: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ, विराट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में अपनी टीम को दो जीत दिलाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए.इससे पहले, भारत ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंड डे में टेस्ट जीता था. उस दौरा ने सीरीज 2-1 से जीती थी. 

. साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान: 33 वर्षीय कोहली कप्तान के तौर पर भारत को दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच जीत दिलाने में सफल रहे, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं. इससे पहले, भारत ने 2018 में कोहली की कप्तानी में एक टेस्ट मैच जीता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com