Irfan Pathan: किसी भी खिलाड़ी के लिए वर्ल्डकप (World Cup) में मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने के सच होने जैसा होता है. लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर हुए हैं जिन्हें वर्ल्डकप में मैच खेलने का मौका तो नहीं मिला लेकिन अपने करियर में शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रहे. ऐसा ही एक क्रिकेटर हैं इरफान पठान. इरफान पठान (Irfan Pathan) दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्डकप में एक भी मैच नहीं खेले लेकिन 150 से ज्यादा विकेट वनडे में लेने में सफल रहे हैं. इरफान ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने बिना वर्ल्ड कप का मैच खेले लिए हैं वनडे में सबसे ज्यादा विकेट.
Most ODIs in career without appearing in a World Cup match among Indians (50+ matches in career):
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 28, 2020
120 - Irfan Pathan
86 - VVS Laxman
80 - Ishant Sharma
69 - Sunil Joshi
68 - Praveen Kumar
58 - RP Singh
55 - Ambati Rayudu#AskSeervi https://t.co/muHaWtxUmj
2007 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का बने हिस्सा, लेकिन नहीं खेल पाए कोई मैच
इरफान ने अपने वनडे करियर में 120 मैच खेलकर 173 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वनडे करियर में 2007 वर्ल्डकप में इरफान को भारतीय टीम में मौका मिला था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेले गए वर्ल्डकप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा था और पहले ही चरण से भारतीय टीम बाहर हो गई थी. भले ही इरफान वर्ल्डकप में भारतीय टीम में शामिल किया गया लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
वनडे वर्ल्डकप में नहीं खेले लेकिन टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का बने हैं हिस्सा
भले ही वनडे वर्ल्डकप में इरफान इरफान पठान (Irfan Pathan) को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2009 और 2012 में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में भारत की ओर से खेलते हुए आए हैं नजर.
Take this list.
— Kausthub (@kaustats) January 4, 2020
100+ ODI wickets without appearing in a World Cup:-
173 - IRFAN PATHAN
110 - Junaid Khan
108 - Nuwan Zoysa
103 - Chris Pringle
इरफान पठान का करियर
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने करियर में 120 वनडे, 24 टी-20 इंटरनेशनल और 29 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 173 विकेट और 1,544 रन बनाए हैं., टी-20 में 28 विकेट और 172 रन और इसके अलावा टेस्ट में 100 विकेट और 1,105 रन बनाने में सफल रहे हैं. इरफान के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक भी दर्ज है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं