विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2020

'Captain जैक स्पैरो' बने इरफान पठान का Video हुआ वायरल, क्रिकेटर ने ऐसे किया रिएक्ट

Jack Sparrow के किरदार में देखकर हैरान हुए इरफान पठान (Irfan Pathan), सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो. लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.

'Captain जैक स्पैरो' बने इरफान पठान का Video हुआ वायरल, क्रिकेटर ने ऐसे किया रिएक्ट
Jack Sparrow के किरदार में देखकर हैरान हुए इरफान पठान, ऐसे किया रिएक्ट
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन के 'जैक स्पैरो' बन गए इरफान पठान
सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देख हैरान हुए इरफान पठान
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर इरफान सोशल मुद्दे पर भी अपनी राय देते रहते हैं, इसके अलावा वीडियो और तस्वीर शेयर करते हैं. ऐसे में इंस्टाग्राम पर इरफान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फिल्म 'पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के अहम किरदार 'जैक स्पैरो' बने हुए नजर आ रहे हैं. खुद का अपना ऐसा वीडियो देखकर क्रिकेटर हैरान हो गए हैं. इरफान ने वीडियो शेयर कर अचरज होकर फैन्स से पूछा है कि आखिर अब ये किसने बनाया. दरअसल एक पॉपुलर फेस ऐप का इस्तेमाल कर किसी फैन ने इरफान को  'जैक स्पैरो' बना दिया है. फैन भी अपने चहेते क्रिकेटर को पॉपुलर  'जैक स्पैरो' के किरदार में देखकर हैरान और कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि हॉलीवुड की फिल्म पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में 'जैक स्पैरो' का किरदार दिग्गज अभिनेता  जॉनी डेप ने निभाया है.  जॉनी डेप के द्वारा निभाया गया  'जैक स्पैरो' का किरदार काफी हिट रहा है.

Who did this #actor #irfanpathan ;)

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on

भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी अब एक्टिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. इरफान साउथ की फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले हैं. इरफान की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इरफान जिस तमिल फिल्म में काम कर रहे हैं उस फिल्म में उनके साथ चियान विक्रम भी हैं. गौरतलब है कि इरफान ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इरफान ने माना कि उनका इंटरनेशनल करियर जल्द खत्म हुआ.

बता दें कि इरफान आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आगाज 19 सितंबर से यूएई (UAE) में होने वाला है. क्रिकेटर ने धोनी (Dhoni) के संन्यास के बाद ऐलान किया कि इस आईपीएल (IPL) में गेंदबाजों को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान से बचकर रहना होगा.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: