Ira Jadhav : मुंबई की 14 साल की इरा जाधव अंडर-19 वन-डे में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. दाएं हाथ की य़ह बैटर 19 फरवरी 15 साल की हो जाएगी. इरा जाधव ने रविवार को बेंगलुरु में महिला अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ़ मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 157 गेंदों पर नाबाद 346 रन बनाए. जाधव की पारी दम पर मुंबई की टीम 50 ओवरों में 563/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाने में सफल रही. जाधव ने 220 के स्ट्राइक रेट से 16 छक्के और 42 चौके लगाए.
Record Alert 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 12, 2025
Ira Jadhav of Mumbai has smashed the highest individual score in Women's Under 19 One Day Trophy history 🔥
She scored 346* (157) against Meghalaya in Bangalore, powering Mumbai to a massive 563/3 👌👌@IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/Jl8p278OuG pic.twitter.com/0dMN6RKeHD
Brief scores: मुंबई ने 50 ओवर में 563/3 रन बनाए (इरा जाधव 346 नाबाद, हर्ले गाला 116, दीक्षा पवार 39)
इरा जाधव ने मेघालय अंडर-19 के खिलाफ मुंबई अंडर-19 के लिए 346*(157) रन की ऐतिहासिक पारी खेली. इरा की पारी ने भारतीय क्रिकेट को हैरान कर दिया है.
# तिहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला
# BCCI की ओर से आयोजित सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में तिहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय (पुरुष/महिला) बैटर
# मुंबई की ओर से बनाया गया 563/3 स्कोर किसी भी स्तर पर भारतीय महिला घरेलू टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर .
# इसके अलावा BCCI की ओर से आयोजित टूर्नामेंट (पुरुष/महिला) में सर्वोच्च स्कोर का भी रिकॉर्ड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं