विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2013

आईपीएल-6 : मुम्बई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स को 58 रन से हराया

आईपीएल-6 : मुम्बई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स को 58 रन से हराया
मुम्बई: मुम्बई इंडियंस टीम ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स को 58 रन से हरा दिया। नौ मैचों में रॉयल चैलेंजर्स की यह तीसरी हार है जबकि मुम्बई ने आठ मैचों में पांचवीं जीत हासिल की है। इस जीत ने मुम्बई को तालिका में चौथे क्रम पर पहुंचा दिया है।

मुम्बई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स के सामने 195 रनों की चुनौती रखी थी लेकिन एक से एक धुरंधर बल्लेबाजों से सजी यह टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 136 रन ही बना सकी। क्रिस गेल (18), तिलकरत्ने दिलशान (13), विराट कोहली (1) और अब्राहम डिविलियर्स (2) की नाकामी फिलहाल अंक तालिका के शीर्ष पर विराजमान इस टीम के लिए भारी पड़ी।

रवि रामपाल (नाबाद 23) और विनय कुमार (नाबाद 26) ने आठवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन उनका यह प्रयास नुकसान की भरपाई नहीं कर सका। विनय ने अपनी 20 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए जबकि रामपाल ने 18 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके जड़े।

दिलशान और गेल ने पहले विकेट के लिए 34 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी की लेकिन दोनों बल्लेबाज उस लय में नहीं दिखे, जो लय उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ दिखाई थी। दिलशान का विकेट 35 रन के कुल योग पर गिरा। दिलशान ने 18 गेंदों पर दो चौके लगाए। गेल 37 और कोहली 39 रनों के कुल योग पर आउट हुए। डिविलियर्स का विकेट 43 रनों के कुल योग पर गिरा।

गेल का विकेट हरभजन सिंह के खाते में गया। गेल ने 20 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। दिलशान, डिविलियर्स और कोहली को धवल कुलकर्णी ने आउट किया। इसके बाद सौरव तिवारी (21) और अरुण कार्तिक (12) ने पांचवें विकेट के लिए 24 रन जोड़े।

कार्तिक का विकेट 67 रन के कुल योग पर गिरा। उन्हें हरभजन ने आउट किया जबकि तिवारी 83 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौटे। 19 गेंदों पर एक छक्का लगाने वाले तिवारी को ड्वेन स्मिथ ने आउट किया। 85 रन के कुल योग पर रॉयल चैलेंजर्स ने सैयद मोहम्मद (9) का विकेट गंवाया।

मुम्बई की ओर से धवल ने तीन सफलता हासिल की जबकि हरभजन और स्मिथ को दो-दो सफलता मिली। धवल ने चार ओवरों के कोटे में 19 रन खर्च किए।

इससे पहले, मुम्बई इंडियंस ने ड्वेन स्मिथ (50) व दिनेश कार्तिक (42) की उम्दा पारियों बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 194 रन बनाए।

मुम्बई के लिए पहले विकेट की साझेदारी में स्मिथ के साथ सचिन तेंदुलकर (23) अभी लय में लौटते दिख ही रहे थे कि रुद्रप्रताप सिंह ने उन्हें चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। 29 रनों के कुल योग पर जब सचिन आउट हुए तब तक उन्होंने 13 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए थे।

इसके बाद दूसरे विकेट की साझेदारी में स्मिथ और कार्तिक ने 39 गेंदों में तेज 68 रन जोड़े। अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद स्मिथ सईद मोहम्मद की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्मिथ ने 36 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए।

चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा (10) भले कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन तेरहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके आउट होने के बाद कार्तिक ने चौथे विकेट के लिए किरन पोलार्ड (34) के साथ मात्र 27 गेंद पर 51 रन जोड़ डाले।

अर्द्धशतक से आठ रन से चूक गए कार्तिक 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब आउट हुए तो मुम्बई का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंच चुका था। कार्तिक ने 33 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का जड़ा और पोलार्ड ने भी तेज हाथ दिखाते हुए 16 गेंदों में दो चौके और तीन छक्का लगाया।

इसी ओवर में अम्बाती रायडू और पोलार्ड का लगातार दो गेंदों में विकेट गिरने के बावजूद मुम्बई अंतिम 16 गेंदों में 24 रन बनाने में कामयाब रही।

बैंगलुरु की तरफ से रवि रामपॉल, आरपी सिंह, विनय कुमार और सईद मोहम्मद को एक-एक विकेट ही मिल सका, जबकि मुम्बई के कुल तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6, मुम्बई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स, IPL6, Mumbai Indians, Royal Challengers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com