विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2013

आईपीएल-6 : रोहित ने फिर दिलाई मुंबई को जीत

आईपीएल-6 : रोहित ने फिर दिलाई मुंबई को जीत
मुम्बई: रोहित शर्मा ने बल्लेबाज और कप्तान के रूप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर तूफानी अर्द्धशतक जमाया तो हरभजन सिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया जिससे मुंबई इंडियन्स ने आखिर में रोमांचक मोड़ पर पहुंचे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को चार रन से हराकर आईपीएल छह में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

रोहित की अगुवाई में लगातार तीसरा मैच खेल रही मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करके धीमी शुरुआत से उबरकर तीन विकेट पर 174 रन बनाए। रोहित ने 39 गेंद पर छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। उन्होंने कीरेन पोलार्ड (21 गेंद पर 20 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की अटूट साझेदारी की।

सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 32 गेंद पर 33 और दिनेश कार्तिक ने 19 गेंद पर 25 रन का योगदान दिया। किंग्स इलेवन ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। कप्तान डेविड हसी ने 18 गेंदों पर 34 रन बनाए। डेविड मिलर ने 34 गेंद पर पांच छक्कों की मदद से 56 रन बनाए लेकिन आखिर में हसी का आखिरी महंगा ओवर अंतर पैदा कर गया। प्रवीण कुमार (15 गेंद पर 24 रन) ने मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन किंग्स इलेवन की टीम आखिर में 170 रन पर आउट हो गई।

हरभजन ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि प्रज्ञान ओझा, मिशेल जानसन और धवल कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए। रोहित ने मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में हसी की धुनाई करके तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 27 रन बटोरे थे। यह आईपीएल का सबसे महंगा आखिरी ओवर बना। यह ओवर आखिर में किंग्स इलेवन पर भारी पड़ गया।

मुंबई की यह नौवें मैच में छठी जीत है और उसके अब 12 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब को इतने ही मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी।

मुम्बई की शुरुआत बेहद धीमी रही और तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर उसे सचिन तेंदुलकर (9) के रूप में पहला करारा झटका भी लग गया। तेंदुलकर को प्रवीण कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

इसके बाद संभलकर खेलते हुए ड्वेन स्मिथ (33) और दिनेश कार्तिक (25) ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े ही थे कि मुम्बई को मनप्रीत गोनी ने दूसरा झटका दिया। गोना द्वारा लेकर आए आठवें ओवर की चौथी गेंद कार्तिक के बल्ले से लगकर विकेट से जा टकराई और गिल्लियों को बिखेर दिया।

इसके बाद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए शर्मा ने मैच की कमान अपने हाथ में ले ली तथा चौथे विकेट के लिए स्मिथ के साथ 43 रनों की और पांचवें विकेट के लिए किरन पोलार्ड (20) के साथ 88 रनों की साझेदारी निभाकर मुम्बई को 174 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। शर्मा ने 39 गेंदों का सामना किया और छह चौके तथा इतने ही छक्के लगाए।

किंग्स इलेवन के लिए कुमार, गोनी तथा पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com