विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2013

आईपीएल-6 : किंग्स इलेवन के सामने होंगे वॉरियर्स

मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में रविवार को 29वें मुकाबले में पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से होगा।

किंग्स इलेवन ने अब तक पांच मैच खेले हैं। दो जीत और तीन हार के साथ वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं, पुणे वॉरियर्स ने छह मैच खेले हैं। दो में जीत और चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। किंग्स इलेवन को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट से हराया था, जबकि वॉरियर्स को भी सनराइजर्स के हाथों हार मिली थी।

दोनों ही टीमों का आईपीएल का अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वॉरियर्स के बल्लेबाजों एरॉन फिंच, रोबिन उथप्पा, स्टीव स्मिथ ने टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। हालांकि युवराज सिंह, रॉस टेलर और एजेंलो मैथ्यूज की खराब फॉर्म वॉरियर्स के लिए अभी भी चिंता का विषय है।

वॉरियर्स के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा ने सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों ने अपने अभियान की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन उसके बाद से ही वे संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। एडम गिलक्रिस्ट पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। मनन वोहरा, मंदीप सिंह ने कुछ हद तक प्रभावित किया है, लेकिन वह भी बड़ी पारियां खेलने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

किंग्स इलेवन टीम में निरंतरता की कमी साफ झलकती है। एक बार उसके विकेट गिरने लगते हैं तो गिरते ही चले जाते हैं। कहीं न कहीं यह इस बात को दर्शाता है कि टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है। वॉरियर्स की भी यह समस्या है। हालांकि उसके पास अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।

दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों ने अब तक दो-दो मुकाबले जीते हैं। युवराज सिंह का यह घरेलू मैदान है। यदि वह फिट होते हैं तो सबकी निगाहें उन पर होंगी कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com