विज्ञापन

जब जूही ने अंधविश्वास के कारण शाहरुख की पसंद की हुई KKR की जर्सी का बदलवा दिया था रंग, किंग खान ने कहा था- बकवास... 

क्या आप जानते हैं कि जूही ने अंधविश्वास के कारण काले और सुनहरे रंग की जर्सी बदलवाई थी. उनका मानना था कि केकेआर की शुरुआती हार काले रंग के कारण हुई थी.

जब जूही ने अंधविश्वास के कारण शाहरुख की पसंद की हुई KKR की जर्सी का बदलवा दिया था रंग, किंग खान ने कहा था- बकवास... 
जूही चावला ने बदली थी KKR की जर्सी का रंग
नई दिल्ली:

आईपीएल 2025 (IPL 2025) 22 मार्च, 2025 को शुरू हो रहा है. 22 मार्च, 2025 को हुए शुरुआती गेम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कोलकाता नाइट राइडर्स हार का स्वाद चख चुकी है. 2024 की आईपीएल ट्रॉफी केकेआर ने जीती थी. आरसीबी (RCB) ने सात विकेट से जीत दर्ज की. यह बात सभी जानते हैं कि 2008 में जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लॉन्च के साथ क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जूही ने अंधविश्वास के कारण काले और सुनहरे रंग की जर्सी बदलवाई थी. उनका मानना था कि केकेआर की शुरुआती हार काले रंग के कारण हुई थी.

सभी जानते हैं कि जब कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत हुई थी, तो वह लगातार हार रही थी. जब मुश्किल समय आया तो जूही को लगा कि टीम को नुकसान इसलिए हो रहा है क्योंकि टीम के लिए काली जर्सी बनाई गई थी. उन्हें लगा कि काला रंग उनके लिए दुर्भाग्य लेकर आया है. जूही के पति और केकेआर के को-ऑनर  जय मेहता ने डॉक्यूमेंट्री लिविंग विद केकेआर में बताया कि वह कितनी अंधविश्वासी थीं. केकेआर ने दक्षिण अफ्रीका में खराब सीजन देखा था और हारी थी.

जूही चावला ने पति जय से कहा था कि ऐसा काले रंग की वजह से हुआ था. जय ने शेयर किया, 'हम दक्षिण अफ्रीका से अपनी हार के बाद वापस आए, जूही ने अचानक मुझसे कहा, ‘मैं काले रंग को लेकर अंधविश्वासी हूं और मुझे लगता है कि काला रंग केकेआर के लिए अशुभ है.' जूही ने जय को आश्वस्त किया था कि केकेआर की लगातार हार के लिए काला रंग जिम्मेदार है. जय ने बताया कि उन्हें और शाहरुख खान को शुरू यकीन नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि किंग खान ने यह कहकर प्रतिक्रिया दी थी, क्या बकवास है?

जब जूही डॉक्यूमेंट्री में दिखाई दीं, तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों द्वारा पहनी जाने वाली काली जर्सी को लेकर अपनी भावनाओं को शेयर किया. उन्हें लगा कि जर्सी का रंग बदलना चाहिए, इसलिए इसे काले से परपल कर दिया गया. जूही ने कहा, 'मैं सोचती थी, यह रंग टीम की ऊर्जा में योगदान नहीं दे रहा है.' जब हालात वाकई खराब हो गए, तो मैंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. मैंने कहा, 'नहीं, हमें रंग बदलना होगा, काला नहीं.'

जूही ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और आईपीएल में केकेआर टीम की किस्मत बदल गई और उनकी जीत हुई. जूही ने पहले बताया था कि उन्हें कभी भी सुनहरे और काले रंग की जर्सी का कॉम्बिनेशन पसंद  नहीं आया था . उन्होंने एक बार गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यक्रम में भी खुलासा किया था कि उन्हें क्रिकेट फ्रैंचाइजी चलाने के बारे में कुछ भी नहीं पता था. वह मीटिंग के लिए शाहरुख के घर जाती थीं. जिंगल से लेकर यूनिफॉर्म तक सब कुछ घर पर ही होता था. शाहरुख ने इसे काला और सुनहरा रंग दिया था, लेकिन वह इससे खुश नहीं थीं. एक्ट्रेस वह रंग अशुभ लगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: