विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2013

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सट्टेबाज चंद्रेश जैन गिरफ्तार

मुंबई: आईपीएल सट्टेबाजी के कथित तौर पर अहम भूमिका निभाने वाले एक सट्टेबाज को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इस तरह से इस मामले में अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रेश जैन उर्फ जुपिटर को आज रिमांड पर शहर लाया गया। वह दिल्ली पुलिस की कस्टडी में था।
दिल्ली पुलिस ने ही आईपीएल छह में स्पॉट फिक्सिंग का मामला दर्ज किया था। अधिकारी ने बताया कि जुपिटर कान्फ्रेंस काल के जरिये पाकिस्तानी सट्टेबाजों के संपर्क में था और वह 30 में से चार टेलीफोन लाइनों का इस्तेमाल कर रहा था। उसे कथित तौर पर एक रमेश व्यास ने यह सुविधा मुहैया कराई थी। रमेश व्यास को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, सट्टेबाज चंद्रेश जैन, जुपिटर, IPL Spot Fixing, Chandresh Jain, Jupitor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com