विज्ञापन
This Article is From May 16, 2014

आईपीएल मैच के दौरान दर्शकों ने की नरेंद्र मोदी की जयकार

आईपीएल मैच के दौरान दर्शकों ने की नरेंद्र मोदी की जयकार
अहमदाबाद:

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान नरेंद्र मोदी के समर्थक भी पहुंचे थे और उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्वार के समर्थन में नारे लगाए।

‘मोदी फोर पीएम’ के संदेश वाली केसरिया रंग की टोपी पहने हुए लगभग 400 मोदी समर्थक पूरे स्टेडियम में बैठे थे और वे शुरू से ही 'मोदी- मोदी' के नारे लगा रहे थे।

एक समर्थक रवि ने कहा, हम यहां मोदी की जयकार करने के लिए आए हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी के एक अन्य समर्थक ने कहा, जब दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ने टॉस जीता तो हमने ‘मोदी मोदी’ कहकर उनका समर्थन किया। जब बारिश के कारण व्यवधान पड़ा तब भी हम उनका (मोदी) समर्थन कर रहे थे। जब रॉयल्स के बल्लेबाज ने पहला चौका जमाया या उन्होंने विकेट गंवाया तब भी हम अपने नेता की जयकार कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल मैच, नरेंद्र मोदी, दिल्ली डेयरडेविल्स, Narendra Modi, Rajasthan Royals, Delhi Daredevils, IPL