विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2024

"करियर को बड़ा बनाना है तो...", IPL 2009 में सनसनी मचाने वाले कामरान खान ने उमरान मलिक को दी सलाह

Kamran Khan on Umran Malik, उमरान मलिक (Umran Malik in IPL) एक ऐसा नाम है जिसने अपनी तेज गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. अपने शुरुआती करियर में उमरान ने अपनी घातक तेज गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया लेकिन धीरे-धीरे उनकी गेंदबाजी की चमक खोते चली गई.

"करियर को बड़ा बनाना है तो...", IPL 2009 में सनसनी मचाने वाले कामरान खान ने उमरान मलिक को दी सलाह
Kamran Khan on Umran Malik 

Kamran Khan on Umran Malik : उमरान मलिक (Umran Malik in IPL) एक ऐसा नाम है जिसने अपनी तेज गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. अपने शुरुआती करियर में उमरान ने अपनी घातक तेज गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया लेकिन धीरे-धीरे उनकी गेंदबाजी की चमक खोते चली गई. आईपीएल में सनसनी मचाने वाले उमरान को भारत के लिए भी खेलने का मौका मिला लेकिन गेंदबाजी में निरंतना की कमी के कारण उनको टीम से बाहर होना पड़ा था. उमरान भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2023 में खेले थे. अब आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. इस बार भी सबकी नजर उमरान पर रहेगी. आईपीएल के आगाज से पहले आईपीएल 2009 में अपनी गेंदबाजी से चर्चा बटोरने वाले कामरान खान ने उमरान मलिक की गेंदबाजी को लेकर बात की है और खास सलाह भी दी है. 

कामरान को लगता है कि उमरान के पास काफी काबिलियत है लेकिन उनको अपनी गेंदबाजी में लाइन और लेंथ को सुधारना होगा, तभी उनका करियर इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबा चल सकता है. 

कामरान ने अपनी बात रखते हुए कहा, "आपके पास स्पीड है तो आपको लाइन और लेंथ पर भी ध्यान देना होगा. आप 150-155 की स्पीड डाल रहे हो लेकिन आपकी लेंथ सही नहीं पड़ रही है तो फिर स्पीड से कुछ नहीं हो सकता है. परफेक्शन भी काफी जरूरी होती है. उमरान के पास स्पीड बहुत है लेकिन परफेक्शन की कमी है. बड़े लेवल पर यदि आपको कप्तान बताते हैं कि यहां गेंद डालनी है तो आपको डालनी होगी. आपको यॉर्कर के लिए कहा गया है तो  आपको यॉर्कर ही करना होगा. ऐसे में आपको अपनी गेंदबाजी के दौरान डिसिप्लिन  रहना होता है. "

कामरान ने आगे कहा कि, देखिए आपकी गेंदबाजी में परफेक्शन उसी से आता है जब आप डिसिप्लिन रहोगे और लगातार प्रैक्टिस करते रहोगे.. जब मैं मुनाफ पटेल के साथ टीम में था तो मैंने मुनाफ भाई से पूछा था, भाई यार आपका टप्पा काफी अच्छा है, आप एक ही जगह पर गेंद डाल लेते हो. यह आप कैसे कर लेते हो. इसपर मुनाफ भाई ने मुझे कहा था, तुम मेरी आंखों पर पट्टी भी बांध दोगे न तो मैं उसी जगह गेंद फेंकूंगा जहां मैं लगातार फेंक रहा हूं. उन्होंने फिर मुझे समझाया, कामरान मैंने लेथ बॉल के लिए इतनी प्रैक्टिस की है कि जहां मैं चाहूं गेंद का टप्पा पिच पर करा सकता हूं."

कामरान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा "उमरान को अपनी लेंथ गेंद के लिए लगातार प्रैक्टिस करना होगा. आप जितना प्रैक्टिस करेंगे आप  उतना परफेक्शन से गेंद कर पाएंगे. मैं यही कहना चाहूंगा कि उमरान को 12-गेंद अंदरऔर 12 गेंद बाहर की और फेंकने की प्रैक्टिस लगातार करनी चाहिेए, जिससे उनके अंदर परफेक्शन आएगा और उनका करियर लंबा चल सकेगा."

यह भी पढ़ें: कपिल देव, गावस्कर नहीं बल्कि वसीम अकरम ने इस पूर्व दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'

यह भी पढ़ें: Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में शतक जमाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

बता दें कि इस बार आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है. हैदराबाद की ओर से एक बार फिर उमरान अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. आईपीएल में उमरान ने अबतक 25 मैच में 29 विकेट लिए हैं. वहीं, भारत के लिए अबतकत उमरान ने 10 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 8 टी 20 इंटरनेशनल मैच में उमरान ने 11 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
"करियर को बड़ा बनाना है तो...", IPL 2009 में सनसनी मचाने वाले कामरान खान ने उमरान मलिक को दी सलाह
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com