विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2014

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, चेन्नई सुपरकिंग्स को अयोग्य घोषित करना चाहिए

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग :  सुप्रीम कोर्ट ने कहा, चेन्नई सुपरकिंग्स को अयोग्य घोषित करना चाहिए
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सख्ती से कहा, अब हमारे सामने सारे तथ्य मौजूद हैं, और अब कार्रवाई का वक्त है।

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहते हुए यह भी कहा कि उसका (सुप्रीम कोर्ट का) मानना है कि आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स को आगे किसी भी जांच के बगैर डिसक्वालिफाई कर दिया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने टीम की मालिक इंडिया सीमेंट्स के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। और पूछा है कि इसमें श्रीनिवासन परिवार की कितनी हिस्सेदारी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट से भी कहा कि क्यों न बीसीसीआई के ठीक ढंग से चुनाव कराए जाएं और जिन लोगों पर सवाल उठे हैं, उन्हें चुनावों से दूर रखा जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, सुप्रीम कोर्ट, आईपीएल, चेन्नई सुपरकिंग्स, बीसीसीआई, IPL Spot Fixing, Supreme Court, IPL, Chennai Super Kings, BCCI