DC vs SRH Match, IPL 2020: आईपीएल- 2020 (IPL 2020) में डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम का जीत का खाता खुल ही गया. टीम ने मंगलवार को हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad) को 15 रन से हराया. मैच में DC के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 162 रन का स्कोर बनाया था लेकिन इसे हासिल करने में भी दिल्ली कैपिटल्स को पसीना आ गया. दिल्ली की टीम 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई. सनराइजर्स की टूर्नामेंट के इस सीजन में यह पहली जीत रही जबकि दिल्ली कैपिटल्स की यह पहली हार. दिल्ली की बल्लेबाजी आज नाकाम रही. शिखर धवन ने 34, ऋषभ पंत ने 28 और शिमरोन हेटमायर ने 21 रन का योगदान दिया लेकिन यह प्रयास जीत के लिहाज से नाकाफी रहे. सनराइजर्स के लिए आज की जीत में उसके दो स्टार गेंदबाजों राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार का अहम योगदान रहा. राशिद ने जहां तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया, वहीं भुवी ने अपनी पुरानी चमक दिखाते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया. इससे पहले, प्रारंभिक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ के अर्धशतक (53) और कप्तान डेविड वॉर्नर (45) के साथ पहले विकेट के लिए हुई उनकी 77 रन की साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर्स में चार विकेट खोकर 162 रन बनाने में सफल हो गई. सनराइजर्स के लिए केन विलियमसन ने भी 41 रन की चमकीली पारी खेली. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर DC के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वॉर्नर और बेयरस्टॉ की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीयसाझेदारी की, हालांकि इस दौरान रन गति कुछ धीमी रही. अमित मिश्रा ने वॉर्नर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा आर नए बल्लेबाज मनीष पांडे (3) को भी सस्ते में पवेलियन लौटा दिया. सनराइजर्स के अगले दो आउट होने वाले बल्लेबाज बेयरस्टॉ और विलियमसन रहे. अब्दुल समद 12 और अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद रहे. DC के लिए अमित मिश्रा और कागिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए. ( Scorecard)
IPL 2020 Match Between Delhi Capitals and SunRisers Hyderabad at Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi
.@SunRisers register their first win of #Dream11IPL 2020 as they beat #DelhiCapitals by 15 runs in Match 11
- IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
A look at the Match Summary below 👇#DCvSRH pic.twitter.com/OWyZdkhenD
ओवर नंबर 8, स्टोइनिस गेंदबाज, पिच पर गेंद कुछ रुक रही. ओवर में बने 9 रन. 8 ओवर में स्कोर 59/0. वॉर्नर 33 और बेयरस्टॉ 24 रन पर.
Delhi Capitals have won the toss and they will bowl first in Match 11 of #Dream11IPL.#DCvSRH pic.twitter.com/27LdfDett8
- IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020
मैच के पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर और कोच ट्रेवर बेलिस से बातचीत करते देखा गया.
.@RickyPonting, @davidwarner31 and Head Coach Trevor Bayliss catching up before the big game today! #Dream11IPL #DCvSRH pic.twitter.com/tucdNddxGg
- IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2020