IPL Live Score, DC vs RR: दिल्ली के गेंदबाजों के सामने राजस्थान घुटनों पर, 5 विकेट गिरे

IPL Live Score, DC vs RR: शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

IPL Live Score, DC vs RR: दिल्ली के गेंदबाजों के सामने राजस्थान घुटनों पर, 5 विकेट गिरे

दिल्ली और राजस्थान के बीच कांटे की टक्कर

IPL Live Score, DC vs RR: दिल्ली के द्वारा दिए गए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई है. राजस्थान के 4 विकेट केवल 55 रन पर गिर गए हैं. अब पांचवां विकेट रियान पराग के रूप में गिरा है. पराग को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई है. पराग के आउट होने से पहले चौथा विकेट लोमरोर के रूप में गिरा था. लोमरोर को रबाडा ने अपनी गेंद पर आवेश खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई है. महिपाल लोमरोर ने 24 गेंद पर 19 रन की पारी खेली. अब क्रीज पर सैमसन और तेवतिया मौजूद हैं. बता दें कि राजस्थान के शुरूआती 3 विकेट केवल 17 रन पर गिर गए थे. पहले दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन लौटे. आवेश खान ने सबसे पहले विस्फोटक लिविंगस्टन को आउट किया इसके बाद नॉर्खिया ने युवा यशस्वी जायसवाल को आउट कर राजस्थान को दोहरा झटका दिया है. राजस्थान के दोनों ओपनर बल्लेबाज विकेटकीपर के द्वारा कैच किए गए हैं. पंत ने आसानी के साथ दोनों ओपनर बल्लेबाजों का कैच पकड़ा. लिविंग्स्टन केवल 1 रन बना पाए तो जायसवाल ने 5 रन बनाए.  इसके बाद मिलर भी खास नहीं कर पाए और अश्विन की फिरकी का शिकार बने. मिलर ने सिर्फ 7 रन बनाए. राजस्थान को मिलर के रूप में तीसरा झटका 17 रन के स्कोर पर लगा.  स्कोरकार्ड

अश्विन का कमाल का रिकॉर्ड

इससे पहले  शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा श्रेयस अय्यर ने 43 रन बनाए. दिल्ली की पारी के आखिरी समय में शेमरान हेटमायर ने तेजी से रन बनाकर राजस्थान के खेमें में निराशा जरूर ला दी थी लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने एक बार फिर कमाल की गेंद फेंकी और खतरनाक दिख रहे हेटमायर को चलता किया. हेटमायर ने 16 गेंद पर 28 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे. हेटमायर को मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी सटीक यॉर्कर से चकमा दिया और सकारिया के द्वारा कैच कर लिए गए. राजस्थान की ओर मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट झटके जबकि राहुल तेवतिया व कार्तिक त्यागी को एक-एक विकेट मिला


इससे पहले पार्ट टाइम बॉलर तेवतिया में मैच का पासा फिर से राजस्थान की खेमें की ओर मोड़ दिया है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर को अपनी गेंद पर चकमा देखकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. अय्यर ने शानदार 43 रन की पारी खेली. लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. अय्यर ने 32 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत लड़खड़ा गई थी लेकिन पंत और अय्यर ने जमकर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल समय से आगे ले गए लेकिन मुस्तफिजुर की एक शॉर्ट गेंद पर ऋषभ चकमा खा गए और प्लेडाउन होकर बोल्ड हुए.

पंत ने 24 गेंद पर 24 रन की पारी खेली. दूसरी ओर अय्यर जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम के स्कोर को आगे ले जा रहे हैं. पंत के बाद अब क्रीज पर हेटमायर आए हैं. दिल्ली को तीसरा झटका 83 रन के स्कोर पर लगा.

सबसे पहले ओपनर शिखर धवन के रूप में दिल्ली का पहला विकेट गिरा. शिखर युवा त्यागी की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. दरअसल धवन की किस्मत ने उन्हें धोखा दिया और प्लेडाउन होकर बोल्ड हुए. दिल्ली को पहला झटका 18 रन के स्कोर पर लगा है. इसके बाद पृथ्वी शॉ को चेतन सकारिया ने फंसाकर उन्हें आउट दिया. शॉ केवल 10 रन ही बना सके. दिल्ली का दूसरा विकेट केवल 21 रन के स्कोर पर गिरा था.

राजस्थान की टीम से क्रिस मॉरिस और एविन लुईस बाहर हैं. दोनों टीमों को पिछले मैच में जीत नसीब हुई है. ऐसे में यह मैच कांटे की टक्कर वाला होगा. दिल्ली ने आईपीएल 2021 में अब तक नौ मैचों में सात जीत दर्ज की हैं और वर्तमान में आईपीएल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर , एक जीत से उन्हें फिलहाल शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से आगे निकलने में मदद करेगी. दूसरी ओर, राजस्थान अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ दो रन की जीत दर्ज कर कमाल करने में सफल रहा है. कार्तिक त्यागी पर फिर से सबकी नजर रहेगी.  इस मैच में राजस्थान जीत हासिल कर प्लेऑफ में खुद को बनाए रखने की कोशिश करेगी.

VIDEO:  ​IPL 2021: आज दो मुकाबले, दिल्ली और पंजाब फेवरेट

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग XI): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज़ शम्सी

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग XI): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान

मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से शुरू होगा

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: AUSWvsINDW: आखिरी गेंद पर नो-बॉल ड्रामा, अंपायर के फैसले से मचा बवाल, देखें Video
IPL 2021: विराट कोहली ने लूटी महफिल, झपट्टा मार पकड़ा सुपर कैच, देखने वाले दंग रह गए- Video
IPL 2021:IPL 2021: सीएसके से मिली हार के बाद कोहली ने Dhoni को किया सरप्राइज, पीछे से आकर गले से लगाया
डेव व्हाटमोर भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कोच नियुक्त हुए, बदल पाएंगे बड़ौदा की किस्मत

IPL 2021 Live Score Updates Between DC vs RR, Straight From Sheikh Zayed Stadium

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: DC vs RR, दिल्ली बनाम राजस्थानः फैंटेसी टिप्स और मैच प्रेडिक्शन, कौन किस पर है भारी?