विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

आईपीएल से मैंने डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार किया : भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल से मैंने डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार किया : भुवनेश्वर कुमार
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार (फाइल फोटो)
राजकोट: भारतीय स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को राजकोट में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में डेथ ओवरों की अपनी गेंदबाजी में सुधार करने में मदद मिली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'आईपीएल ने मुझे अपनी डेथ ओवरों गेंदबाजी में सुधार करने में मदद मिली। मैं नई गेंद से शुरुआती ओवर करता हूं और फिर आखिर में पुरानी गेंद से कुछ ओवर करता हूं।'

भारत ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली, जिसमें भुवनेश्वर ने 41 रन देकर तीन विकेट लेकर अपनी तरफ से योगदान दिया। उन्होंने यह बात भी नकार दी कि वह अब पहले की तरह गेंद को हवा में मूव नहीं करा पाते हैं। भुवनेश्वर ने कहा, 'मैं ऐसा नहीं मानता। गेंद केवल पहले से तीसरे ओवर तक स्विंग करती है। यदि परिस्थितियां अनुकूल हो, तो मैं गेंद को अधिक स्विंग करा सकता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैंने स्विंग गंवा दी है। डेथ ओवरों की गेंदबाजी से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजी में मेरी भूमिका में बदलाव आया है। स्विंग गेंदबाज होने के कारण डेथ ओवरों में गेंदबाजी से मेरी गेंदबाजी से अतिरिक्त पहलू जुड़ गया है। आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए मुझे डेथ ओवरों में काफी गेंदबाजी करनी पड़ी और इससे मेरा मनोबल बढ़ा। नई गेंद और फिर पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में मुझे आनंद आता है।'

उन्होंने कहा, 'यदि स्पिनर और तेज गेंदबाज एक-दूसरे की मदद करते हैं, तो इससे वास्तव में अच्छे परिणाम मिलते हैं। यदि स्पिनर और तेज गेंदबाज एक टीम के रूप में गेंदबाजी कर रहे हों, तो फिर गेंदबाजी इकाई के रूप में आपका काफी आत्मविश्वास बढ़ता है।' भुवनेश्वर ने कहा कि पिछले मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 92 रन की पारी से गेंदबाजों का भी मनोबल बढ़ा। उन्होंने कहा, 'जब हम मैच नहीं जीतते, तब भी माहौल सामान्य बना रहता है। लेकिन पिछले मैच में जीत के बाद निश्चित तौर पर टीम में सकारात्मक लहर दौड़ी है। धोनी की पारी से टीम का काफी मनोबल बढ़ा है। उस मैच में हमारे गेंदबाजों ने भी 25 से 30 के करीब गेंदों का सामना किया था, जिससे उन्हें पता चला कि पिच कैसा खेल रही है।'

भुवनेश्वर ने कहा कि यह जीत काफी महत्वपूर्ण थी, क्योंकि 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करना मुश्किल होता। उन्होंने कहा, 'पांच मैचों की सीरीज में लगातार दो मैच गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। लेकिन पिछले मैच में हमने वापसी करके जीत दर्ज की। इससे टीम का काफी मनोबल बढ़ा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर कुमार, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट, टीम इंडिया, Bhuvneshwar Kumar, India Vs South Africa, Cricket, Team India