यह ख़बर 20 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं गौतम गंभीर

खास बातें

  • गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती कुछ मैचों में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की कमी खल सकती है जिन्हें पीलिया हो गया है।
नई दिल्ली:

गत चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती कुछ मैचों में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की कमी खल सकती है जिन्हें पीलिया हो गया है।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में घायल शिखर धवन की जगह गंभीर को टीम में शामिल किया जा सकता है। गंभीर के खून की जांच कराई गई जिससे उन्हें पीलिया होने का पता चला है।

गंभीर को तीन सप्ताह तक आराम की जरूरत पड़ सकती है। ऐसी संभावना है कि गंभीर की गैर मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जाक कैलिस या न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम केकेआर की कप्तानी कर सकते हैं।

मैकुलम आईपीएल के दूसरे सत्र में केकेआर के कप्तान थे जब टीम सबसे नीचे रही थी। दूसरी ओर कैलिस यदि फिट और उपलब्ध होंगे तो वह कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गंभीर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ दिल्ली के लिए 54 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए।