Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती कुछ मैचों में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की कमी खल सकती है जिन्हें पीलिया हो गया है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में घायल शिखर धवन की जगह गंभीर को टीम में शामिल किया जा सकता है। गंभीर के खून की जांच कराई गई जिससे उन्हें पीलिया होने का पता चला है।
गंभीर को तीन सप्ताह तक आराम की जरूरत पड़ सकती है। ऐसी संभावना है कि गंभीर की गैर मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जाक कैलिस या न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम केकेआर की कप्तानी कर सकते हैं।
मैकुलम आईपीएल के दूसरे सत्र में केकेआर के कप्तान थे जब टीम सबसे नीचे रही थी। दूसरी ओर कैलिस यदि फिट और उपलब्ध होंगे तो वह कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं।
गंभीर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ दिल्ली के लिए 54 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गौतम गंभीर, आईपीएल, कोलकाता नाइटराइडर्स, पीलिया, Gautam Gambhir, IPL, Jaundice, Kolkata Knight Riders