विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2022

IPL Auction: इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति तो दोस्तों की खुशी का ठिकाना न रहा,  ऐसे मना जश्न, Video

Tilak Varma IPL Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में हैदराबाद के तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 1.7 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया.

IPL Auction: इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति तो दोस्तों की खुशी का ठिकाना न रहा,  ऐसे मना जश्न, Video
इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति तो दोस्तों की खुशी का ठिकाना न रहा

Tilak Varma IPL Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में हैदराबाद के तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 1.7 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इस युवा खिलाड़ी के लिए ऑक्शन के दौरान हैदराबाद औऱ मुंबई के बीच होड़ मची थी, जिसमें आखिरकार मुंबई ने बाजी मारी और 1.7 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि जब  ऑक्शन के दौरान बोली लगाई जा रही थी तो यह युवा खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ टीवी पर सबकुछ होता हुआ देख रहा था. यही नहीं उनके दोस्तों ने जो रिएक्शन दिया है वह खूब वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस (MI) ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में हर बोली के साथ तिलक वर्मा के दोस्त उन्हें गले से लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

CSK के CEO काशी विश्वनाथ ने बताया, इस कारण रैना को नहीं किया गया टीम में शामिल

इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय अपने कोच सलाम बायश को दिया है जिन्होंने उन्हें जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिये भी जगह दी. वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे लेकिन सलाम ने उसके सभी खर्चों को वहन किया जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचा. वर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘मेरे बारे में भले ही ना लिखो लेकिन मेरे कोच सर का जिक्र जरूर करना.''

दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर को किसी ने नहीं खरीदा तो बीवी ने किया रिएक्ट, बोलीं- फ्रेंचाइजी ने किया था संपर्क लेकिन..'

बता दें कि वर्मा 2020 U19 विश्व कप (U-19 World Cup) के दौरान सुर्खियों में आए, जहां भारतीय टीम फाइनल में बांग्लादेश से हारकर उपविजेता रही थी. वर्मा ने दो मैच खेले और 38 और 48 रन बनाए थे. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद का भी प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 139 की मैच विजेता पारी सहित 180 रन बनाए. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ चार विकेट भी हासिल करने का कमाल कर दिखाया था. 

बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने जूते को फोन बनाकर किया सेलिब्रेट, साथी बल्लेबाज ने यूनिक अंदाज में लिया बदला- Video

अब यह युवा खिलाड़ी जल्द ही मुंबई इंडियंस (MI) टीम में शामिल होने और रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ क्रिकेटरों के साथ मिलकर अपने परफॉर्मेंस को और बड़ा बनाने की कोशिश में होगा. (इनपुट भाषा के साथ)

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com