Tilak Varma IPL Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में हैदराबाद के तिलक वर्मा (Tilak Varma) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 1.7 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इस युवा खिलाड़ी के लिए ऑक्शन के दौरान हैदराबाद औऱ मुंबई के बीच होड़ मची थी, जिसमें आखिरकार मुंबई ने बाजी मारी और 1.7 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि जब ऑक्शन के दौरान बोली लगाई जा रही थी तो यह युवा खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ टीवी पर सबकुछ होता हुआ देख रहा था. यही नहीं उनके दोस्तों ने जो रिएक्शन दिया है वह खूब वायरल हो रहा है. मुंबई इंडियंस (MI) ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में हर बोली के साथ तिलक वर्मा के दोस्त उन्हें गले से लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
CSK के CEO काशी विश्वनाथ ने बताया, इस कारण रैना को नहीं किया गया टीम में शामिल
That exact moment when all your dreams come true.
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 14, 2022
Here's a jaadu ki jhappi from your #OneFamily, Tilak! #MumbaiIndians #AalaRe #IPLAuction pic.twitter.com/GaHI7dq54d
इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय अपने कोच सलाम बायश को दिया है जिन्होंने उन्हें जरूरी साजो सामान और कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिये भी जगह दी. वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे लेकिन सलाम ने उसके सभी खर्चों को वहन किया जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचा. वर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘मेरे बारे में भले ही ना लिखो लेकिन मेरे कोच सर का जिक्र जरूर करना.''
बता दें कि वर्मा 2020 U19 विश्व कप (U-19 World Cup) के दौरान सुर्खियों में आए, जहां भारतीय टीम फाइनल में बांग्लादेश से हारकर उपविजेता रही थी. वर्मा ने दो मैच खेले और 38 और 48 रन बनाए थे. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद का भी प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 139 की मैच विजेता पारी सहित 180 रन बनाए. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ चार विकेट भी हासिल करने का कमाल कर दिखाया था.
अब यह युवा खिलाड़ी जल्द ही मुंबई इंडियंस (MI) टीम में शामिल होने और रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ क्रिकेटरों के साथ मिलकर अपने परफॉर्मेंस को और बड़ा बनाने की कोशिश में होगा. (इनपुट भाषा के साथ)
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं