विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

IPL Auction 2022: नीलामी में बिकने के बाद कंगारू सीमर ने फ्रेंचाइजी टीमों पर उठायी उंगली

IPL Auction 2022: रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे वास्तव में उसको लेकर अधिक हैरानी हुई. ईमानदारी से कहूं, तो पिछले साल जब हम (आईपीएल) छोड़कर निकले तो मुझे उसके साथ की गयी बातचीत याद है.’

IPL Auction 2022: नीलामी में बिकने के बाद कंगारू सीमर ने  फ्रेंचाइजी टीमों पर उठायी उंगली
IPL Auction 2022: कंगारू पेसर केन रिचर्डसन
मेलबर्न:

नीलामी में बिकने से वंचित रह गए ऑस्ट्रेलियाई सीमर केन विलियमसन ने विवादित बयान देते हुए बीसीसीआई को घेरने की कोशिश की है. लेग स्पिनर एक और कंगारू क्रिकेटर थे, जिन पर किसी ने दांव नहीं लगाया था. अब इसी पर रिचर्डसन ने कहा है कि  पिछले साल कोविड-19 के कारण आईपीएल स्थगित होने से पहले ही हम दोनों ने आईपीएल को बीच में ही छोड़ दिया था. और इसी वजह से हम दोनों को किसी भी फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में नहीं खरीदा था. पिछले सप्ताह की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन दोनों में दिलचस्पी नहीं दिखायी. रिचर्डसन को जंपा को अनुबंध नहीं मिलने पर अधिक हैरानी हुई. वैसे जो बात रिचर्डसन ने कही है, अगर सिर्फ उसी की वजह से इन दोनों को नहीं खरीदा गया, तो इस पेसर की बात एकदम सही है और आईपीएल की तरफ से सफायी भी बनती है. 

रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे वास्तव में उसको लेकर अधिक हैरानी हुई. ईमानदारी से कहूं, तो पिछले साल जब हम (आईपीएल) छोड़कर निकले तो मुझे उसके साथ की गयी बातचीत याद है.' उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे कहा देखो बाद में हमें इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन उस समय हमारी प्राथमिकता वहां रहना नहीं थी. हम वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहते थे.'

रिचर्डसन ने कहा, ‘इसलिए मुझे लग रहा था कि खरीदार हमें खरीदने में सतर्कता बरतेंगे क्योंकि वे सोचेंगे कि हम हो सकता कि फिर से नहीं आएं. मुझे निश्चित तौर पर यही कारण लगता है.' दायें हाथ का यह तेज गेंदबाज अपने बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल 2020 में भी नहीं खेल पाया था.

VIDEO: जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com