विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2018

IPL Auction 2018: 'इन चारों' की कीमत में आया था जबर्दस्त उछाल, इस बार का 'नाथू सिंह' कौन?

सभी यह जानना चाहते हैं कि इस पर वो खिलाड़ी कौन से होंगे, जिनकी कीमत में असाधारण रूप से उछाल आएगा.

IPL Auction 2018: 'इन चारों' की कीमत में आया था जबर्दस्त उछाल, इस बार का 'नाथू सिंह' कौन?
आईपीएल की ट्रॉफी का फाइल फोटो
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग-11 या 2018 में खिलाड़ियों की नीलामी कुछ ही देर में शुरू होने को है. दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें इस बोली पर लगी हैं. सभी यह जानना चाहते हैं कि इस पर वो खिलाड़ी कौन से होंगे, जिनकी कीमत में असाधारण रूप से उछाल आएगा. पिछली बार कई ऐसे अनजान खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपनी कीमत से सभी को चौंका दिया था. और इस बार भी ऐसे कई खिलाड़ी होंगे, जो कुछ ऐसा करेंगे ही करेंगे. 
 
वैसे इस बार ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अपने बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों में अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ, क्रुणाल पंड्या सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने ऊपर लगने वाली बोली की रकम से सभी को चौंका सकते हैं. 

यह भी पढ़े: IPL2018AUCTION: खिलाड़ि‍यों की नीलामी कुछ ही देर में,जानिए A to Z तमाम जानकारी

वैसे साल 2016 में हुई नीलामी में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने बेस प्राइस के ऊपर मिली रकम से सभी को चौंका दिया. हालांकि इनमें से कुछ के 'धमाका' करने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ को मिली रकम ने हैरान कर दिया. और इसे इनका भाग्य कहा जा सकता है. चलिए आपको क्रमवार बताते हैं कि वे कौन से खिलाड़ी थे, जिन्हें पिछली हुई नीलामी में बेस प्राइस से कहीं ज्यादा पैसा मिला

नाम                     बेस प्राइस           बोली

मुर्गन अश्विन          10 लाख         4.50 करोड़
दीपक हुड्डा          10 लाख         4.20 करोड़
करुण नायर         10 लाख         4.00 करोड़
नाथू सिंह             10 लाख          3.2 करोड़

VIDEO: सेंचुरियन टेस्ट में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
नाथू सिंह सहित कुछ खिलाड़ियों ने पिछली बार अपनी रकम से सभी को हैरान किया. देखने की बात यह होगी कि इस बार का नाथू सिंह कौन साबित होगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com