अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान पर लगी बोली ने सबको चौंकाया...
नई दिल्ली:
आईपीएल-10 के लिए सोमवार को हुई क्रिकेटरों की नीलामी में इंग्लैंड के क्रिकेटरों को विभिन्न टीमों ने हाथों हाथ लिया. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स जहां 14.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम प्राइस पर बिके, वहीं तेज गेंदबाज टी. मिल्स की कीमत भी 12 करोड़ रुपये लगी. स्टोक्स पर पुणे सुपर जाइंट्स और मिल्स पर विराट कोहली की टीम रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू ने दांव लगाया. दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट भी पांच-पांच करोड़ रुपये में बिके. इंग्लैंड के एक अन्य ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को 4.2 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. नीलामी में शामिल भारतीय क्रिकेटरों के लिहाज से बात करें तो दाएं हाथ के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की कीमत मुंबई इंडिया ने 3.2 करोड़ रुपये आंकी, वहीं 140 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले वरुण एरोन 2.8 करोड़ रुपये में बिके. पिछले सीजन 8.5 करोड़ रुपये की ऊंचाई तक पहुंचे पवन नेगी की कीमत इस बार केवल एक करोड़ रुपये ही लग पाई.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये लगी, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन की बड़ी बोली नहीं लग पाना हैरानी का विषय रहा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन को बेस प्राइस दो करोड़ रुपये पर ही मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये लगी, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन की बड़ी बोली नहीं लग पाना हैरानी का विषय रहा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन को बेस प्राइस दो करोड़ रुपये पर ही मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये लगी, उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन की बड़ी बोली नहीं लग पाना हैरानी का विषय रहा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉनसन को बेस प्राइस दो करोड़ रुपये पर ही मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं