दिल्ली ने फ़िरोज़शाह कोटला पर पंजाब को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में ज़हीर ख़ान ने अपना पहला मैच तो खेला ही। टूर्नामेंट में चौथी जीत के साथ ही दिल्ली के टॉप चार में बने रहने की उम्मीद बढ़ गई है। जबकि पंजाब की टीम बदस्तूर आठवें नंबर पर टिकी हुई है।
दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और आईपीएल-8 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे ज़हीर ख़ान ने अपने पहले ही ओवर में वीरेन्द्र सहवाग को अपना शिकार बना दिया।
दूसरे ओवर में कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने शॉन मार्श को चलता किया। फिर ज़हीर ख़ान ने ये सिलसिला टूटने नहीं दिया। ज़हीर ने अपने दूसरे ओवर में मनन वोहरा का काम तमाम कर दिया।
चौथे ओवर में भी पंजाब ने अपना विकेट गंवा दिया। नैथन कूल्टर नाइल ने ऋद्धिमान साहा का विकेट अपने नाम कर लिया। आठवें ओवर में कप्तान बेली भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब का छठा विकेट भी 10 ओवर के अंदर ही गिर गया।
नैथन कूल्टर नाइल ने अपने चौथे ओवर में अक्षर पटेल को अपना चौथा शिकार बनाया। कूल्टर नाइल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए और बाद में मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से भी नवाज़े गए। डेविड मिलर 41 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य मिला।
दिल्ली के बल्लेबाज़ों का काम उनके गेंदबाज़ों ने पहले ही आसान बना दिया था। युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने अपना इरादा शुरू से ही साफ़ कर दिया। श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के के सहारे 54 रन बनाए। तो दूसरे सिरे पर सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रावाल भी पीछे नहीं रहे। मयंक अग्रवाल ने 40 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 52 रन बनाए। दिल्ली ने 14वें ओवर में ही ये जीत हासिल कर ली।
लैवेंडर यानी बैंगनी ड्रेस दिल्ली को रास आई। इस मैच को युवराज ने कैंसर पीड़ितों के लिए एक मुहिम की तरह खेला था। युवी और उनकी टीम का दोनों ही मिशन बेहद कामयाब रहा।
दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और आईपीएल-8 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे ज़हीर ख़ान ने अपने पहले ही ओवर में वीरेन्द्र सहवाग को अपना शिकार बना दिया।
दूसरे ओवर में कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने शॉन मार्श को चलता किया। फिर ज़हीर ख़ान ने ये सिलसिला टूटने नहीं दिया। ज़हीर ने अपने दूसरे ओवर में मनन वोहरा का काम तमाम कर दिया।
चौथे ओवर में भी पंजाब ने अपना विकेट गंवा दिया। नैथन कूल्टर नाइल ने ऋद्धिमान साहा का विकेट अपने नाम कर लिया। आठवें ओवर में कप्तान बेली भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब का छठा विकेट भी 10 ओवर के अंदर ही गिर गया।
नैथन कूल्टर नाइल ने अपने चौथे ओवर में अक्षर पटेल को अपना चौथा शिकार बनाया। कूल्टर नाइल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए और बाद में मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से भी नवाज़े गए। डेविड मिलर 41 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली को जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य मिला।
दिल्ली के बल्लेबाज़ों का काम उनके गेंदबाज़ों ने पहले ही आसान बना दिया था। युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने अपना इरादा शुरू से ही साफ़ कर दिया। श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के के सहारे 54 रन बनाए। तो दूसरे सिरे पर सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रावाल भी पीछे नहीं रहे। मयंक अग्रवाल ने 40 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 52 रन बनाए। दिल्ली ने 14वें ओवर में ही ये जीत हासिल कर ली।
लैवेंडर यानी बैंगनी ड्रेस दिल्ली को रास आई। इस मैच को युवराज ने कैंसर पीड़ितों के लिए एक मुहिम की तरह खेला था। युवी और उनकी टीम का दोनों ही मिशन बेहद कामयाब रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल 8, आईपीएल 2015, जहीर खान, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, IPL 8, IPL 2015, Zaheer Khan, Delhi Dare Devils, Kings Elevan Punjab