विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

दिल्ली की गेंद vs मुंबई का बल्ला : हरभजन की टक्कर युवराज से

दिल्ली की गेंद vs मुंबई का बल्ला : हरभजन की टक्कर युवराज से
नई दिल्ली: गुरुवार को आईपीएल में दो ऐसी टीमों के बीच टक्कर है, जिनके पास स्टार्स की कमी नहीं। लेकिन दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार के होने के बावजूद दिल्ली अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर टूर्नामेंट में बेदम नज़र आ रही है, तो मुंबई के गेंदबाज़ एकदम फीके दिख रहे हैं। वैसे आईपीएल में रिकॉर्ड के लिहाज़ से दोनों टीमों के बीच अबतक बराबरी की टक्कर रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 14 मुक़ाबलों में दोनों टीमों के नाम 7-7 मैच हैं। यानी टक्कर कांटे की है।

पिछले सीज़न सिर्फ़ दो जीत हासिल करने वाली दिल्ली की टक्कर पूर्व चैंपियन मुंबई से है। मुक़ाबला फ़िरोज़शाह कोटला पर होना है, इसलिए दिल्ली को घरेलू टीम होने का थोड़ा फ़ायदा तो ज़रूर मिलेगा। लेकिन टूर्नामेंट में दिल्ली को अबतक पांच में से दो, जबकि मुंबई को पांच में से एक मैच में जीत हासिल हुई है।

हालांकि दिल्ली के चार-पांच बल्लेबाज़ों ने अलग-अलग मैचों में रन बनाए हैं। टीम बतौर टीम एक साथ बहुत कम चली। युवराज सिंह (5 मैच-120 रन), कप्तान जेपी ड्यूमिनी (5 मैच-129 रन) और मनोज तिवारी (4 मैच की 2 पारियों में 32 रन) जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को जीत के लिए अपनी सही ताक़त दिखाने का वक्त आ गया है। वरना बहुत देर हो जाएगी। युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (5 मैचों-144 रन), और सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल (5 मैच-122 रन) ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। दिल्ली के फ़ैन्स उनसे बड़ी उम्मीदें करेंगे।

दिल्ली के कम से कम चार गेंदबाज़ 8 रन प्रति ओवर से कम की दर से रन खर्च रहे हैं। आईपीएल में सबसे कमाल के फ़ॉर्म में चल रहे इमरान ताहिर (5 मैच 10 विकेट), जेपी ड्यूमिनी (5 मैच 7 विकेट) और नैथन कूल्टर नाइल (5 मैच 5 विकेट) जैसे गेंदबाज़ एक बार फिर दिल्ली का दिल जीत सकते हैं।

5 में से एक मैच जीत चुकी पूर्व चैंपियन मुंबई की टीम पिछले मैच की तरह विपक्षी टीम की पिच पर जीत के दस्तख़त करना चाहेगी। मुंबई के बल्लेबाज़ों ने अब तक 9 अर्द्धशतकीय पारियां खेली हैं और टूर्नामेंट में अब तक 40 से ज़्यादा छक्के लगाए हैं। लेकिन बड़ी जीत के लिए ये सब छोटा पड़ गया है।

रोहित शर्मा (5 मैच-190 रन), कीरॉन पोलार्ड (5 मैच-159 रन) और कोरि एंडरसन (4 मैच-114 रन) टीम की बड़ी उम्मीद बने हुए हैं। इन सबके अलावा बैंगलोर के ख़िलाफ़ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले उन्मुक्त चंद (2 मैच-70 रन) और लेंडल सिमंस (2 मैच-64 रन) के अलावा अंबाती रायडू (4 मैच-42 रन) से भी मुंबई की पारी को संवारने की उम्मीद ज़रूर रहेगी।

दिल्ली की बल्लेबाज़ी की तरह मुंबई की गेंदबाज़ी आलोचनाओं के घेरे में है। हरभजन के अलावा बाक़ी सभी गेंदबाज़ प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली और मुंबई की टीमें अगले मैच में अपना सौ फ़ीसदी इसलिए भी देना चाहेंगी कि उनकी गिनती सबसे नीचे की टीम में ना होने लगे।

टीमें:
दिल्ली: युवराज सिंह, अमित मिश्रा, मनोज तिवारी, ज़हीर ख़ान, केदार जाधव, मो. शमी, सौरभ तिवारी, शाहबाज़ नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, जयदेव उनदकट, सीएम गौतम,
जोसेफ़ मुथुस्वामी, कोना स्रीकार भारत, केके जियाज़, एंजेलो मैथ्यूज़, जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), नैथन कूल्टर नाइल, क्विंटन डिकॉक, इमरान ताहिर, गुरिन्दर संधू, एल्बी मॉर्केल, ट्रेविस हेड और मॉर्कस स्टोइनिस।

मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अंबाटि रायडू, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, पार्थिव पटेल, जसप्रीत बुमराह, अभिमन्यु मिथुन, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, उनमुक्त चांद, आर विनय कुमार, अक्षय वाखारे,
हार्दिक पांड्या, नीतिश राणा, सिद्धेश दिनेश लाड, जे सुचित, कोरि एंडरसन, कीरॉन पोलार्ड, एरॉन फ़िंच (चोटिल और टूर्नामेंट से बाहर), लेंडल सिमंस, लसिथ मलिंगा, जॉश हेज़लवुड, मर्चेंट डि लान्गे, मिचेल मैक्लेनेघन और एडियन ब्लिज़ार्ड।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, IPL, Mumbai Indians, Delhi Daredevils, Harbhajan Singh, Yuvraj Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com