विज्ञापन
This Article is From May 23, 2015

IPL : फ़ाइनल के महामुक़ाबले में कांटे की टक्कर, आंकड़े मुंबई के पक्ष में तो रुतबा चेन्नई का ऊंचा

IPL : फ़ाइनल के महामुक़ाबले में कांटे की टक्कर, आंकड़े मुंबई के पक्ष में तो रुतबा चेन्नई का ऊंचा
टीम मुंबई इंडियंस की फाइल फोटो
नई दिल्ली: क़रीब डेढ़ महीने चले आईपीएल-8 के 60वें मैच में और आख़िरी मुक़ाबले में दो ऐसी टीमों के बीच टक्कर है, जिन्हें चैम्पियन बनने का हुनर हासिल है।

दोनों टीमें टूर्नामेंट में लीग स्तर पर पहले और दूसरे नंबर पर रहीं। लीग में एक-दूसरे को उनके घर में शिकस्त मिली। फिर क्वालिफ़ायर में मुंबई ने बाज़ी मारी तो चेन्नई ने बैंगलोर को क्वालिफ़ायर- 2 में शिकस्त दी। चेन्नई टीम तीसरी बार ख़िताब हासिल करेगी या मुंबई दूसरी बार इस बारे में पक्का दांव लगाना बेहद मुश्किल है।

फ़ाइनल को लेकर रोमांच अपने चरम पर है। इसे फ़ाइनल की बेहतरीन जंग कही जा सकती है। आंकड़ों के लिहाज़ से देखें तो आईपीएल में मुंबई इकलौती ऐसी टीम है, जिसने चेन्नई के ख़िलाफ़ ज़्यादा मैच जीते हैं।

मुंबई और चेन्नई के बीच अबतक आईपीएल में 21 मैच खेले गए हैं, जिनमें मुंबई को 11 और चेन्नई को 10 मैचों में जीत हासिल हुई। दोनों टीमें आईपीएल के फ़ाइनल में भी दो बार टकराई। 2010 में चेन्नई ने मुंबई को हराया तो 2013 में मुंबई ने चेन्नई को हराकर बदला लिया और ख़िताब हासिल कर लिया। दोनों टीम कई मायनों में एक-दूसरे को टक्कर देती नज़र आती हैं।

ओपनर्स की जंग: सिमंस और पार्थिव vs हसी और स्मिथ

मुंबई के लिए लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल की जोड़ी टीम को कई बार ठोस शुरुआत दिलाने में कारगर साबित हुई है। सिमंस के नाम इस बार पांच अर्द्धशतकीय पारियां हैं। लॉर्ड्स टेस्ट खेल रहे ब्रेंडन मैक्कलम की ग़ैरमौजूदगी में माइकल हसी ने क्वालिफ़ायर 2 में उनकी कमी की अच्छी भरपाई की। चेन्नई को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद ज़रूर रहेगी।


सुपर फ़िनिशर्स की टक्कर: रैना, धोनी, ब्रावो, vs रोहित, कीरॉन पोलार्ड, रायडू

चेन्नई की टीम के फ़िनिशर्स सुरेश रैना, फ़ैफ़ डू प्लेसी, जडेजा, युवा स्टार पवन नेगी, ब्रावो या कप्तान एमएस धोनी अबतक पहले जैसे धारदार ना भी नज़र आ रहे हों लेकिन फ़ाइनल का जोश उन्हें उनके तीसरे ख़िताब तक ज़रूर पहुंचा सकता है। कुछ ऐसी ही हालत कप्तान रोहित शर्मा, कीरॉन पोलार्ड, अंबाटी रायडू और हार्दिक पांड्या की मुंबई टीम की है। लेकिन इन सभी खिलाड़ियों में फ़ाइनल में मास्टर बनने का माद्दा है।

रफ़्तार की टक्कर: मलिंगा, मैक्लेनिघन vs नेहरा, मोहित शर्मा, ब्रावो

मलिंगा और मैक्लेनिघन और आर विनय कुमार मुंबई की रफ़्तार तय कर सकते हैं तो चेन्नई के ड्वेन ब्रावो 24 विकेट लेकर और आशीष नेहरा 22 विकेट लेकर मुंबई पर थोड़े भारी नज़र आते हैं।

स्पिनर्स की जंग

ईडन गार्डन्स पर बाज़ी उस टीम के हाथ लग सकती है जिसकी फिरकी विपक्षी बल्लेबाज़ों को ज़्यादा चक्कर में डाले। ऐसे में मुंबई के हरभजन के सामने चेन्नई के आर अश्विन की टक्कर होगी।

वहीं युवा जगदीशा सुचित के सामने चेन्नई के पवन नेगी की ज़ोर आज़माइश होगी। लेकिन कप्तान एमएसडी जडेजा और रैना का बखूबी इस्तेमाल कर मुंबई को बैकफुट पर धकेल सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, चेन्नई बनाम मुंबई, आईपीएल का फाइनल मैच, ईडन गार्डंस स्टेडियम, IPL 2015, Chennai Vs Mumbai, IPL Final Match, Eden Gardens Stadium
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com