विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2014

आपीएल-7 कार्यक्रम की घोषणा लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद

चेन्नई:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के कार्यक्रम एवं आयोजन स्थलों की घोषणा इसी वर्ष होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद की जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्य समिति की गुरुवार को बुलाई गई आपत बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष शिवलाल यादव ने कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता की। श्रीनिवासन गुरुवार को सुबह अपनी मां का देहांत हो जाने के कारण बैठक में हिस्सा नहीं ले सके।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आईपीएल के कई मैचों की तिथियां एवं आयोजन स्थल बदलने पड़े थे, जिसके कारण खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी असुविधा हुई थी। इसी से बचने के लिए बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद ही आईपीएल-7 के कार्यक्रम की घोषणा करने का निर्णय लिया है।

बीसीसीआई की कार्य समिति की यह आपात बैठक मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कॉमर्शियल राइट्स वर्किं ग कमिटी द्वारा तैयार सुधार संबंधी प्रस्ताव पर विचार विमर्श करना था, जिसे बैठक में बीसीसीआई ने अपनी मंजूरी दे दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल-7, लोकसभा चुनाव 2014, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, Indian Premier League, IPL-7, Loksabha Elections 2014, BCCI