विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

आईपीएल-7 : गौतम गंभीर ने कहा, जीत के करीब पहुंचकर मैच गंवाना निराशाजनक

आईपीएल-7 : गौतम गंभीर ने कहा, जीत के करीब पहुंचकर मैच गंवाना निराशाजनक
अबु धाबी:

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग सात में सभी तीनों मैच जीत के करीब पहुंचकर गंवाए हैं।

केकेआर को पांचवें राउंड के मैच में राजस्थान रॉयल्स से सुपर ओवर टाई होने के बावजूद शिकस्त झेलनी पड़ी। गंभीर इस हार से काफी निराश थे। उन्होंने कहा, हारने वाली टीम बनना काफी निराशाजनक है। हमें बेहतर स्थिति में होना चाहिए था, हमने जो भी मैच गंवाए हैं, उसमें हम जीतने के करीब थे।

गंभीर ने 45 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है, इससे पहले वह तीन बार शून्य पर और एक बार एक रन बनाकर आउट हुए थे। इस पर उन्होंने कहा, मेरा फॉर्म में लौटना महत्वपूर्ण था। मेरा काम कोशिश करना और सकारात्मक बने रहना है। पिछले तीन सालों से मैं यही कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं आगे काफी आक्रामक रहूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-7, इंडियन प्रीमियर लीग, गौतम गंभीर, कोलकाता नाइटराइडर्स, IPL-7, Indian Premier League, Gautam Gambhir, KKR, Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स, Rajasthan Royals