यह ख़बर 02 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पुणे वॉरियर्स की साख है दांव पर

खास बातें

  • इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में पुणे वॉरियर्स की टीम अंतिम पायदान पर रही थी। ऐसा न ही उसने सोचा था न ही उसके प्रशंसकों ने।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में पुणे वॉरियर्स की टीम अंतिम पायदान पर रही थी। ऐसा न ही उसने सोचा था न ही उसके प्रशंसकों ने।
 
बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम होने के कारण भी चौथे संस्करण में पुणे दस टीमों में नौवें स्थान पर रही थी। लेकिन एलन डोनाल्ड के नेतृत्व वाली यह टीम इस बार काफी संतुलित लग रही है।

एंजेलो मैथ्यूज को इस बार सौरव गांगुली की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। माइकल क्लार्क का चोट के कारण बाहर होना भी टीम के लिए घाटे का सौदा हो सकता है। कैंसर के कारण पिछले संस्करण में नहीं खेलने वाले युवराज सिंह इस संस्करण में वापसी कर रहे हैं। युवराज मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।

अभिषेक नायर, अजंता मेंडिस और केन रिचर्डसन टीम में नए नाम हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम : अभिषेक नायर, अली मुर्तजा, अनुस्तुप मजुमदार, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, धीरज जाधव, एकलव्य द्विवेदी, हरप्रीत सिंह, ईश्वर पांडे, कृष्णकांत उपाध्याय, महेश रावत, मनीश पांडे, मिथुन मिन्हास, परवेज रसूल, राहुल शर्मा, राएपी गोमेज, रोबिन उथप्पा, श्रीकांत वाघ, टी. सुमन, उदित बिड़ला, युवराज सिंह, अंजता मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, केन रिचर्डसन, ल्यूक राइट, मार्लन सैमुएल्स, माइकल क्लार्क, मिशेल मार्श, रोस टेलर, स्टीव स्मिथ, तमीम इकबाल, वायने पार्नेल।