विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2012

प्रीति के सूरमाओं ने धोनी के धुरंधरों को हराया

चेन्नई: फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शनिवार को खेले गए दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से पराजित कर दिया।

पंजाब ने मनदीप सिंह की 56 रनों की अर्धशतकीय पारी और शॉन मार्श के 32 रनों की अहम पारी की बदौलत चेन्नई के समक्ष जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 149 रन ही बना सकी।

इस प्रकार प्रीति की टीम ने धोनी के धुरंधरों को सात रनों से मात देकर प्रतियोगिता में चौथी जीत हासिल की। मनदीप सिंह को उनकी 56 रनों की धैर्य भरी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि फाफ ड्यू प्लेसिस ने 29 और सुब्रह्मणयम बद्रीनाथ ने 25 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पंजाब की ओर से अजहर महमूद और पीयूष चावला ने कसी हुई गेंदबाजी की। महमूद ने तीन विकेट हासिल किए जबकि चावला ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए चेन्नई की ओर से प्लेसिस और बद्रीनाथ ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों ने 47 रन जोड़े। इसी योग पर प्लेसिस के रूप में चेन्नई का पहला विकेट गिरा। अजहर महमूद ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपककर पवेलियन चलता किया। उन्होंने 29 रन बनाए। प्लेसिस ने 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए।

चेन्नई का दूसरा विकेट बद्रीनाथ के रूप में गिरा, जिन्होंने 25 रनों की पारी खेली। उनका विकेट भी महमूद ने लिया। उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके लगाए।

सुरेश रैना 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। वह चावला की गेंद पर स्टम्प आउट हुए। रिद्धिमान साहा ने 14 गेंदों का सामना किया और छह रन बनाए। डेविड हसी की गेंद पर बोल्ड होकर वह पवेलियन लौटे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक रन बनाकर रन आउट हुए।

रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के  की मदद से 17 रन बनाए। चावला की गेंद पर हसी द्वारा लपके गए। एल्बी मोर्कल का बल्ला आज नहीं चल सका जब टीम को उनकी जरूरत थी। वह आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। प्रवीण कुमार की गेंद पर चावला ने लांग ऑफ बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका।

ब्रावो 21 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने दो छक्के लगाए। इस मैच में चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वोच्च स्कोर था।

पंजाब की ओर से महमूद ने तीन और चालवा ने दो जबकि प्रवीण कुमार और डेविड हसी ने एक-एक विकेट हासिल किए।

इससे पहले, किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे।

मनदीप और शॉन मार्श ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। मार्श 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर रनआउट हुए।

अजहर महमूद के रूप में किंग्स इलेवन का दूसरा विकेट गिरा। अजहर को ड्वेन ब्रावो की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिया गया। उन्होंने 12 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए। मनदीप के साथ मिलकर अजहर ने दूसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की।

डेविड मिलर भी 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एल्बी मोर्केल ने विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपकवाया। मिलर ने मनदीप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। मनदीप के रूप में किंग्स इलेवन का चौथा विकेट गिरा जिन्हें ब्रावो ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया।

कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी को सात रन के निजी योग पर मोर्केल ने शादाब जकाती के हाथों लपकवाया। पीयूष चावला छठे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें मोर्केल ने ब्रावो के हाथों कैच कराया। चावला खाता भी नहीं खोल सके।

बिपुल शर्मा सात रन बनाकर रन आउट हुए जबकि नितिन सैनी छह रन के निजी योग पर नुवान कुलासेकरा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बेठे। प्रवीण कुमार (4) और परविंदर अवाना (शून्य) नाबाद लौटे। सुपरकिंग्स की ओर मार्केल ने तीन जबकि ब्रावो ने दो विकेट झटके। कुलासेकरा के खाते में एक विकेट गया।

खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार सुपरकिंग्स ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत मिली है जबकि चार मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ है।

नौ अंक लेकर सुपरकिंग्स बेहतर नेट रनरेट के आधार पर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

किंग्स इलेवन ने नौ मैचों में से चार में जीत दर्ज की है जबकि पांच मुकाबलो में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। आठ अंक लेकर किंग्स इलेवन तालिका में आठवें स्थान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL, IPL-5, Indian Premier League, Chennai Super Kings, Kings XI Punjab, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल-5, चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब